कीचड़ में सिर दबाकर गर्लफ्रेंड को मार डाला, बॉयफ्रेंड बोला - दूसरे युवक से बात करती थी, मुझे समय नहीं देती थी समय, भाई - दोस्त ने की मदद..

Views राजेश राठौर
दैनिक दर्पण न्यूज़ 
जांजगीर-चांपा जिले में बॉयफ्रेंड ने कीचड़ में सिर दबाकर अपनी गर्लफ्रेंड को मार डाला। आरोपी थाने में कहा कि, वो मुझे समय नहीं देती थी। दूसरे युवक से बात करती थी, इसलिए गुस्से में वारदात को अंजाम दिया। मामला नवागढ़ थाना क्षेत्र का है। जानकारी के मुताबिक, मृतका की पहचान पूजा महंत (22) के रूप में हुई है। प्रेमी ने हत्या के बाद लाश को पिपरा और बरगांव के बीच खेत में फेंक दिया। पुलिस ने आरोपी प्रेमी प्रवीण प्रकाश चंद्र (28), भाई लव प्रकाश चंद्र (32), मददगार केशव चंद्र (34) को गिरफ्तार कर लिया है..
दरअसल, 27 जनवरी की सुबह बरगांव में रामेश्वर साहू के खेत में पूजा महंत की अर्धनग्न लाश मिली थी। पुलिस ने शुरुआती जांच में हत्या की आशंका जताई। केस दर्ज कर जांच शुरू की। पुलिस ने आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाले।
इस दौरान CCTV फुटेज में तड़के सुबह 4.38 बजे 2 युवक बाइक पर जाते दिखाई दिए। इसके कुछ ही मिनट बाद 4.45 बजे पूजा महंत अकेली मोबाइल पर बात करते हुए उसी रास्ते से गुजरती नजर आई थी।
जांच में पता चला कि पूजा महंत कीरित गांव में त्योहार में शामिल होने के बाद रात 12 से 1 बजे के बीच घर लौटी थी। उसके पिता ने भी उसे देखा था। इसके बाद उसे फिर सुबह करीब 4:45 बजे कॉल आया और बॉयफ्रेंड से मिलने के लिए घर से निकल गई। परिवार वालों के मुताबिक, जब सुबह पूजा महंत घर पर नहीं मिलीं, तो उन्होंने पड़ोस में लोगों से पूछताछ की, लेकिन कोई पता नहीं चला। सुबह करीब 9 बजे उसी गांव का किसान रामेश्वर साहू अपने खेत में गया था। उसने कीचड़ में पूजा महंत की लाश देखी। उसने पूजा महंत के परिवार को जानकारी दी।
इस दौरान परिजनों ने स्थानीय पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने डेडबॉडी को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा। परिजनों से बयान के बाद FIR दर्ज की गई। परिजनों ने हत्या की आशंका जताई थी। पुलिस जांच और CCTV फुटेज के आधार पर पूजा महंत के बॉयफ्रेंड प्रवीण प्रकाश चंद्रा पर शक हुआ..
पुलिस ने आरोपी को कोरिया के पटना से प्रवीण प्रकाश चंद्रा को हिरासत में लिया। पूछताछ में आरोपी ने पहले पुलिस को गुमराह किया, लेकिन CCTV फुटेज और अपने बयानों से पकड़ा गया। आरोपी ने जुर्म कबूल कर लिया, पुलिस पूछताछ में आरोपी प्रवीण प्रकाश चंद्रा ने बताया कि, उसे शक था कि पूजा किसी दूसरे युवक से बातचीत करती है। उसे समय नहीं देती है। इसी बात को लेकर विवाद हुआ। गुस्से में उसने खेत में पूजा को धक्का देकर उसका सिर कीचड़ में दबा दिया। पूजा की तड़प-तड़पकर मौत हो गई..
ASP उमेश कश्यप ने बताया कि वारदात के बाद आरोपी को भगाने में उसके भाई लव प्रकाश चंद्रा और दोस्त केशव चंद्रा ने मदद की। दोनों ने प्रवीण को शिवरीनारायण बस स्टैंड से बाहर भेजा। पुलिस ने पीछा कर आरोपी प्रवीण को पटना से गिरफ्तार किया। सभी निवासी नवागढ़ के बरगांव रहने वाले हैं..

0/Post a Comment/Comments

Ads 1

Sidebar Ads