रिपोर्टर राकेश कुमार साहू जांजगीर चांपा।
रायपुर - महान छत्तीसगढ़ी पारिवारिक फिल्म दंगल द वीरनपुर फाइल्स ईश्वर सत्य है फिल्म को सेंसर सर्टिफिकेट मिल चुका है यह सेंसर सर्टिफिकेट आज अर्थात 12 जनवरी को प्राप्त हो चुका है फिल्म के निर्माता एवं हीरो को और यह बहुत ही जल्द छत्तीसगढ़ के समस्त सिनेमाघर में एक साथ प्रदर्शित किए जाने की तैयारी की जा रही है।
बताना चाहेंगे कि यह फिल्म छत्तीसगढ़ राज्य के विधानसभा में विधायक ईश्वर प्रसाद साहू के बेटे भुवनेश्वर प्रसाद साहू का बर्बरता पूर्वक सांप्रदायिक दंगे में हत्या कर दी गई थी जिसकी सत्य घटनाओं पर आधारित फिल्म दंगल द बिरनपुर फाइल्स ईश्वर सत्य है पर आधारित फिल्म बनाने के लिए विधायक द्वारा फिल्म के निर्माता हेमलाल चतुर्वेदी को बुलाया गया था जिसके अंतर्गत फिल्म का निर्माण किया गया फिल्म के निर्माता के द्वारा और यह फिल्म भुवनेश्वर प्रसाद साहू के हत्या से संबंधित फिल्म होने के कारण इसकी सीबीआई जांच चल रही है मगर सेंसर बोर्ड में या फिल्म प्रमाणीकरण के लिए लटकी हुई थी फिल्म में कुछ ऐसे दृश्य हुआ था निर्माण के दौरान जिसकी परीक्षण करने के पश्चात सेंसर बोर्ड ने काटछाट किया गया है। उसके बाद में ही सेंसर सर्टिफिकेट जारी किया गया है और वह भी सेंसर सर्टिफिकेट 12 जनवरी सन 2026 को जारी किया गया है और यह फिल्म बहुत ही जल्द प्रदर्शित होने को तैयार हो चुकी है इस फिल्म के निम्न कलाकार हैं।
फिल्म के निर्माता हेमलाल चतुर्वेदी फिल्म के कलाकार पवन गांधी शालिनी विश्वकर्मा एवं अन्य कलाकार भी हैं जिसकी रोल काफी अच्छी है इस फिल्म में।
फिल्म के निर्माता का कहना यह है कि अथक प्रयास करने के पश्चात यह फिल्म को हमें प्रदर्शित करने के लिए सेंसर बोर्ड से सेंसर सर्टिफिकेट प्राप्त हो चुकी है और यह फिल्म को हम बहुत ही जल्द प्रदर्शित करेंगे छत्तीसगढ़ के समाचार सिनेमा घर में।
फिल्म के हीरो पवन गांधी का कहना यह है कि इस फिल्म में मुझको ईश्वर प्रसाद साहू की किरदार निभाने का अवसर प्राप्त हुआ है जो कि मेरे लिए काफी अच्छी है दर्शकों को मेरा रोल काफी अच्छा लगेगा इसके पहले मेरी एक फ़िल्म थी काहे के चिंता है काका जिंदा है सुपर हीरो भैंसा जैसे फिल्मों को अच्छी पब्लिसिटी मिली पब्लिक का प्यार मिला जिसके चलते आज मैं दंगल द वीरनपुर फाइल्स ईश्वर सत्य है का मूल अभिनेता हूं।
इस फिल्म की हीरोइन शालिनी विश्वकर्मा का कहना यह है कि इस फिल्म में मैं ईश्वर प्रसाद साहू अर्थात पवन गांधी की पत्नी का किरदार निभाई हूं और मुझे इस फिल्म में सती साहू के नाम से जाना जाता है और मुझे सती साहू की भूमिका अदा करने में मुझको काफी अच्छा लगा दर्शकों को मेरा यह फिल्म बहुत ही अच्छा लगेगा।
एक विशेष जानकारी यह भी है कि इस फिल्म के डिस्ट्रीब्यूटर अमन पिक्चर्स मूवर्स अलक राय है जो की फिल्म को डिस्ट्रीब्यूशन करते हैं वर्तमान में डिस्ट्रीब्यूटर एवं निर्माता भी हैं।
फिल्म दंगल द वीरनपुर फाइल ईश्वर सत्य है का फिल्म प्रमोटर एवं रिपोर्टर राकेश कुमार साहू का कहना यह है कि यह फिल्म सत्य घटनाओं पर आधारित फिल्म है ईश्वर प्रसाद साहू के बेटे भुवनेश्वर प्रसाद साहू का सांप्रदायिक दंगे में हत्या कर दी जाती है जिसके जीवन पर आधारित फिल्म बनाई गई है और इस फिल्म के निर्माण में विधायक ईश्वर प्रसाद साहू का बहुमूल्य योगदान है जिसके चलते इस फिल्म को निर्माण किया गया है और इसे बहुत ही जल्द प्रदर्शित किया जाएगा छत्तीसगढ़ के समस्त सिनेमाघर में।

Post a Comment