पानी में डूबने से 80 वर्ष के बुजुर्ग व्यक्ति की मृत्यु होना।

Views




रिपोर्टर राकेश कुमार साहू जांजगीर चांपा छत्तीसगढ़ राज्य।


 थाना मूलमुला जिला जांजगीर चांपा मर्ग क्रमांक 03/ 2026 धारा 194 BNSS सूचक ---दुखहरण  पटेल पिता स्वर्गीय छेदू राम पटेल उम्र 54 वर्ष निवासी नरियरा वार्ड क्रमांक 04 थाना मुलमुला जिला जांजगीर चांपा की सूचना रिपोर्ट पर मर्ग सदर के मृतक भागवत पटेल पिता स्वर्गीय राम पटेल उम्र 80 वर्ष निवासी नरियरा वार्ड क्रमांक 07 थाना मुलमुला जिला जांजगीर चांपा जिसकी मृत्यु नरियरा स्थित पर्थरा तालाब के पानी में डूबने से होना रिपोर्ट दर्ज करने पर मर्ग क्रमांक 03/ 2026 कायम कर शव पंचनामा कार्यवाही  सहा,उप, निरीक्षक प्रमोद महार के द्वारा किया गया तथा पोस्टमार्टम हेतु जरिए आरक्षक सुंदर अनंत के शासकीय अस्पताल पामगढ़ रवाना किया गया मर्ग सदर के मृतक काफी वृद्ध हो गया था तथा दिमागी रूप से कमजोर था।

0/Post a Comment/Comments

Ads 1

Sidebar Ads