छत्तीसगढ़ प्रांतीय अग्रवाल संगठन (सम्मेलन) की प्रांतीय कार्यकारिणी बैठक एवं तृतीय कार्यकारिणी सभा का आयोजन दिनांक 04 जनवरी को कृष्णा हुंडई परिसर, कोरबा में

Views
कोरबा - छत्तीसगढ़ प्रांतीय अग्रवाल संगठन (सम्मेलन) की प्रांतीय कार्यकारिणी बैठक एवं तृतीय कार्यकारिणी सभा का आयोजन दिनांक 04 जनवरी को कृष्णा हुंडई परिसर, कोरबा में अत्यंत गरिमामय एवं विचारोत्तेजक वातावरण में सफलतापूर्वक संपन्न हुआ।
सम्मेलन के प्रथम सत्र में मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल ने सहभागिता करते हुए कहा कि “इस सम्मेलन के प्रथम सत्र में मुख्य अतिथि के रूप में सहभागिता करना मेरे लिए सम्मान के साथ-साथ एक महत्वपूर्ण सामाजिक उत्तरदायित्व भी है।”
उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि अग्रवाल समाज को संगठित, सशक्त एवं प्रभावी सामाजिक शक्ति के रूप में स्थापित करना समय की आवश्यकता है। समाज की राजनीतिक एवं सामाजिक भागीदारी को बढ़ाना, युवाओं और महिलाओं को नेतृत्व की मुख्यधारा में लाना, तथा संगठनात्मक ढांचे को जमीनी स्तर तक मजबूत करना आज के दौर की प्राथमिक आवश्यकता है।
बैठक में इस बात पर भी सर्वसम्मति से सहमति बनी कि बदलते सामाजिक-राजनीतिक परिदृश्य में समाज की एकजुटता, वैचारिक स्पष्टता और सामूहिक नेतृत्व ही उसकी वास्तविक शक्ति है। समाज के हितों की रक्षा, सामाजिक न्याय, शिक्षा, रोजगार एवं समग्र विकास से जुड़े मुद्दों पर संगठित और सशक्त आवाज़ उठाना अत्यंत आवश्यक है।
 अग्रवाल ने कहा कि इस प्रकार के सम्मेलन न केवल समाज की दिशा और दशा तय करते हैं, बल्कि सामाजिक चेतना, उत्तरदायित्व एवं भविष्य की रणनीति को भी स्पष्ट रूप देते हैं।
अंत में उन्होंने इस सफल आयोजन के लिए सभी पदाधिकारियों, आयोजकों एवं सहभागियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएँ दीं।
संगठित समाज – सशक्त समाज – सम्मानित समाज
यही हमारी पहचान और संकल्प है।

0/Post a Comment/Comments

Ads 1

Sidebar Ads