School Holiday: छत्तीसगढ़ में ठंड का माहौल बढ़ता जा रहा है. ऐसे में बच्चे पढ़ाई करने के लिए ठिठुरते हुए स्कूल को जा रहे है और अब उन्हें स्कूलों की छुट्टी का इंतजार है. ऐसे में स्कूली बच्चों के लिए खुशखबरी है. दिसंबर के महीने में स्कूलों में ठंड की लंबी छुट्टी पड़ने वाली है. जिसके बारे में सरकारी आदेश पहले ही जारी हो चुका है. इस समय बच्चे अपने परिवार के साथ ठंड का आनंद ले सकेंगे. यही नहीं लंबी छुट्टी के कारण आप परिवार के साथ कहीं घूमने भी जा सकेंगे.
कब से शुरू होगी स्कूलों की छुट्टी
दिसंबर के अंतिम सप्ताह में स्कूली बच्चों को आराम मिलने वाला है. छत्तीसगढ़ सरकार ने ठंड में स्कूलों की छुटटी की सूची पहले ही जारी कर दी थी. इस सूची में शीतकालीन और अगले साल की ग्रीष्मकालीन छुट्टियों का भी जिक्र है. सरकार द्वारा जारी अवकाश सूची के अनुसार, स्कूलों में 22 से 27 दिसंबर 2025 तक शीतकालीन अवकाश रहेगा.

8 दिन बंद रहेंगे स्कूल
खास बात ये है कि शीतकालीन छुट्टी में 22 दिसंबर 2025 को सोमवार पड़ रहा है, यानी छुट्टी 21 दिसंबर से ही शुरू हो जाएगी. वहीं 27 दिसंबर 2025 को भी शनिवार ही पड़ रहा है. इसका मतलब है कि स्कूल 29 दिसंबर से खुलेंगे. कुल मिलाकर शीतकालीन छुट्टी 8 दिन की होगी. वहीं जारी सूची के अनुसार, अगले साल 1 मई से 15 जून 2026 तक ग्रीष्मकालीन अवकाश रहेगा. इस दौरान स्कूल कुल 46 दिन बंद रहेंगे.
पहले भी मिली थी छुट्टी
बता दें छत्तीसगढ़ सरकार ने 14 अगस्त को ही स्कूलों की अवकाश सूची जारी कर दी है. जारी छुट्टी की लिस्ट पर एक नजर डाले तो सरकार ने दशहरा, दीपावली की भी छुट्टी जारी की थी. दिवाली से समय भी 6 दिन का अवकाश दिया गया था. दिवाली की छुट्टी 20 अक्टूबर से शुरू हुई थी जो 25 अक्टूबर तक चली. इन छुट्टियों के आगे और पीछे भी रविवार पड़ रहा था. इसका मतलब दिवाली में भी कुल आठ दिन स्कूल बंद रहे थे. दशहरा में भी इसी तरह की छुट्टी बच्चों को दी गई थी.

Post a Comment