नरेंद्र अरोड़ा / मनेन्द्रगढ़। बुधवार को जिला मुख्यालय एमसीबी के नगर पालिका परिषद् मनेन्द्रगढ़ वार्ड क्रमांक 16 में लंबे समय से चली आ रही नागरिकों की मांग आज पूर्ण हुई। अधोसंरचना मद से 17.56 लाख रू. की लागत से दुर्गा मंदिर टी0व्ही0 टॉवर रोड़ से मिशन स्कूल तक सीसी सड़क निर्माण कार्य का भूमि पूजन कार्यक्रम मनेन्द्रगढ़ नपाध्यक्ष प्रतिमा यादव के मुख्य आतिथ्य में पूजा अर्चना कर विधिवत रूप से सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर पूरे वार्ड में हर्ष और उत्साह का माहौल देखने को मिला। वार्डवासियों ने इस विकास कार्य के लिए जनप्रतिनिधियों का आभार व्यक्त किया एवं आशा जताई कि आगे भी वार्ड में इसी तरह विकास कार्य निरंतर होते रहेंगे। भूमि पूजन कार्यक्रम के दौरान नपाध्यक्ष प्रतिमा यादव ने कहा कि मुख्यमंत्री विष्णु देव साय सरकार एवं उपमुख्यमंत्री व नगरीय प्रशासन मंत्री अरूण साव तथा क्षेत्रीय विधायक व स्वास्थ्य मंत्री श्यामबिहारी जायसवाल के मार्गदर्शन में शहर के विकास के लिए प्रतिबद्धता के साथ निकाय की सरकार कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि शहर में सड़कें अच्छी हो तो हर सुविधाएं पहुंचती है। भूमि पूजन कार्यक्रम में मुख्य रूप से नगर पालिका उपाध्यक्ष धर्मेन्द्र पटवा, विधायक प्रतिनिधि सरजू यादव, पार्षद दयाशंकर यादव, सपन महतो, सुनैना विश्वकर्मा, ओमप्रकाश जायसवाल, जमील साह, सुशीला सिंह, क्रितिका जैन, इमरान खान, मुकेश अग्रवाल, किरण कुजूर, स्वप्निल सिन्हा, पूर्व पार्षद अजमुद्दीन अंसारी, प्रमिता पटवा, भाजपा मण्डल अध्यक्ष रोहित वर्मा, रामचरित द्विवेदी, विनीत जायसवाल, विवेक अग्रवाल, राजेश विश्वकर्मा, रामधुन जायसवाल, रवि जैन, नपा इंजीनियर विकास मिश्रा, अजय पैकरा सहित अत्यधिक संख्या में वार्डवासी मौजूद रहे।
वार्ड नंबर 16 में सीसी सड़क का भूमिपूजन कार्यक्रम नपा अध्यक्ष प्रतिमा यादव के मुख्य अतिथि में संपन्न
Views

Post a Comment