छत्तीसगढ़ की पहली हिंदी फिल्म जानकी 12 दिसंबर 2025 को पूरे भारत में रिलीज

Views


छत्तीसगढ़ की बहुप्रतीक्षित हिंदी फिल्म जानकी अब 12 दिसंबर 2025 को पूरे भारत के विभिन्न राज्यों के सिनेमा घरों में रिलीज होने जा रही है। यह छत्तीसगढ़ की पहली ऐसी हिंदी फिल्म है जो राष्ट्रीय स्तर पर भारतीय सिनेमा में जगह बनाने जा रही है। फिल्म जानकी रिलीज को लेकर दर्शक लंबे समय से इंतज़ार कर रहे थे।

यह फिल्म पहले 13 जून 2025 को रिलीज होने वाली थी, लेकिन सेंसर बोर्ड ने इसका प्रमाणपत्र रोक दिया। कारण सिर्फ इतना बताया गया कि फिल्म का नाम जानकी है और किरदारों के नाम रघु और जानकी रखे गए हैं। इस फैसले के खिलाफ लगातार कानूनी लड़ाई लड़ी गई। अंततः ऑनरेबल हाई कोर्ट मुंबई ने सेंसर बोर्ड को फिल्म जानकी को मंजूरी देने का आदेश दिया। court के इस फैसले के बाद अब फिल्म 12 दिसंबर को पूरे देश में रिलीज होगी। यह छत्तीसगढ़ के फिल्म उद्योग और दर्शकों के लिए बड़ी जीत मानी जा रही है।

फिल्म का समर्थन करते हुए निर्माता और कलाकारों ने बताया कि फिल्म जानकी रिलीज सिर्फ एक फिल्म नहीं, बल्कि छत्तीसगढ़ के कला और प्रतिभा का राष्ट्रीय मंच पर प्रदर्शन है।

फिल्म के निर्माता, कहानी और एक्शन डिज़ाइन मोहित कुमार साहू हैं, जबकि सह-निर्माता गजेन्द्र देवांगन, आशिष गोयल और रवि महावर हैं। फिल्म में एक्शन स्टार दिलेश साहू, अनिकृति चौहान, जीत शर्मा, नीरज उइके सहित कई कलाकार नजर आएंगे। निर्देशन और पटकथा कौशल उपाध्याय ने संभाला है।

कैलाश खेर, शान, जावेद अली, देव नेगी जैसे बड़े गायकों ने इस फिल्म के लिए अपनी आवाज़ दी है, जबकि डबिंग के लिए संकेश म्हात्रे और पायल विशाल जैसे प्रसिद्ध कलाकार जुड़े हैं।

0/Post a Comment/Comments

Ads 1

Sidebar Ads