Mahtari Vandan Yojana: महतारी वंदन हितग्राहियों का घर-घर होगा सर्वे, लापरवाही पर होगी सख्त कार्रवाई

Views

 


रायपुर।छत्तीसगढ़ सरकार की महत्वकांक्षी महतारी वंदन योजना आज लाखों महिलाओं के लिए लाभकारी साबित हो रही है। हर महीने मिलने वाली राशि से महिलाएं स्वालंबी बन रही है। वहीं अब इस योजना को लेकर एक बड़ा अपडेट सामने आया है। जिसके तहत अब महतारी वंदन योजना के हितग्राहियों का घर-घर सर्वे होगा।

बता दें कि, इस सर्वे के दौरान पते पर गैर मौजूदगी, अधूरी दस्तावेज और मृत्यु की स्थिति में नए सिरे से रिपोर्ट मंगाई जाएगी। जिसे लेकर महिला बाल विकास सचिव शम्मी आबिदी ने रायपुर जिले की समीक्षा की। समीक्षा बैठक में निर्देश दिए गए कि,सर्वे में लापरवाही पाए जाने पर आंगनवाड़ी कार्यकर्ता सुपरवाइजर सीडीपीओ और डीपीओ पर सख्त कार्रवाई होगी।

Mahtari Vandan Yojana: वहीं इस समीक्षा बैठक में कहा गया कि, जिला कार्यक्रम अधिकारी, महिला बाल विकास अधिकारी और क्षेत्रीय स्तर के अधिकारी अब नियमित रूप से ग्रामीण और शहरी क्षेत्र के आंगनबाड़ी का निरीक्षण करेंगे।

 

2/Post a Comment/Comments

Post a Comment

Ads 1

Sidebar Ads