महाशिवरात्रि के महान पावन पुनीत धार्मिक अवसर पर अंबिकापुर रोड ग्राम डंगौरा मैं मुख्य मार्ग के किनारे स्थित करतारेश्वर शिव मंदिर में लगातार 20 में वर्ष विशाल भंडारे का आयोजन किया गया

Views




 बुधवार दिनांक 26 फरवरी  को महाशिवरात्रि के महान पावन पुनीत धार्मिक अवसर पर अंबिकापुर रोड    ग्राम डंगौरा  मैं मुख्य मार्ग के किनारे स्थित   करतारेश्वर शिव मंदिर  में लगातार 20 में वर्ष   विशाल भंडारे का आयोजन किया गया है इस संदर्भ में सरदार जसवीर सिंह कालरा ने  जानकारी देते हुए बताया कि इस मंदिर में साक्षात नागराज विद्यमान है उनके स्वर्गीय पिता सरदार करतार सिंह ने इसी स्थान पर साक्षात इनके दर्शन किए थे   तत्पश्चात बड़े रूप में मंदिर का निर्माण कराया गया एवं प्रतिवर्ष महाशिवरात्रि के दिन मंदिर में स्थापित भोलेनाथ की पूजा अर्चना के पश्चात भंडारे का आयोजन किया जाता है उन्होंने समस्त नागरिकों से इस भंडारे में पहुंचकर प्रसाद ग्रहण करने का अनुरोध किया है


0/Post a Comment/Comments

Ads 1

Sidebar Ads

Ads 2

Ads2