हसौद में पूर्व खनिज विकास निगम के अध्यक्ष गिरीश देवांगन का स्वागत किया गया

Views


हसौद - छत्तीसगढ़ राज्य खनिज विकास निगम के पूर्व अध्यक्ष एवं छत्तीसगढ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पूर्व प्रभारी महामंत्री गिरीश देवांगन जी के एक दिनी पिहरीद प्रवास पर ब्लाक कांग्रेस कमेटी हसौद के अध्यक्ष कुशल कश्यप के नेतृत्व में हसौद मिलन चौक पर आतिशबाजी और फूलमालाओं के साथ जोरदार स्वागत किया गया। देवांगन जी ने सभी कार्यकर्ताओं को नववर्ष व मकर संक्रांति की बधाई दिया।इस अवसर पर आलोक चन्द्राकर,गुलाबुद्दीन खान,सुरेन्द्र भार्गव,नारायण खंडेलिया,संदीप अग्रवाल,मधुसूदन साहू,हरिलाल खटर्जी,राजेश लहरे,शिव साहू, छोटू दास महंत,गणेश माझी, सतीश महेश,दशरथ कर्ष,दादूराम सोनवानी,प्यारे साहू,मुकेश राकेश,भुवन जांगडे,देव लाल यादव,कलेश्वर जायसवाल,संजय कोसले,राजेश जायसवाल,प्रकाश कश्यप,सुखराम जायसवाल, बसंत कश्यप,भुपेन्द्र माझी,सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित थे।


0/Post a Comment/Comments

Ads 1

Sidebar Ads