संविधान की रक्षा का दावा करने वालों ने ही उसके सार को बदल दिया: योगी आदित्यनाथ

Views




 CM  Yogi Adityanath:  उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कांग्रेस पर परोक्ष रूप से निशाना साधते हुए कहा कि जो लोग संविधान की रक्षा का दावा करते हैं, वे ही इसकी मूल भावना को बदलने के लिए जिम्मेदार हैं. उन्होंने कहा कि ऐसे लोगों को संविधान का सम्मान करने का सही अर्थ समझने के लिए महाकुंभ में आना चाहिए.

आदित्यनाथ ने त्रिवेणी मार्ग पर सेक्टर चार में संविधान गैलरी का दौरा करते हुए किसी का नाम लिए बगैर कहा, 'एक विशेष पार्टी ने अपने निजी हितों की पूर्ति के लिए 55 वर्षों में संविधान में बार-बार संशोधन किया, जिससे इसकी मूल भावना कमजोर हुई' उन्होंने कहा, 'जो लोग नाटकीय ढंग से संविधान को हाथ में लेकर शपथ लेते हैं, उनके पास न तो घर पर संविधान की प्रति होगी और न ही उन्होंने इसे पढ़ा होगा.'

इस गैलरी में भारतीय संविधान पर पुस्तकों और शास्त्रों के साथ-साथ अन्य प्रदर्शनियों का एक पुस्तकालय है. मुख्यमंत्री ने कहा, 'संविधान हमारा मार्गदर्शक आदर्श है और पूरे देश को नियंत्रित करता है. कोई भी समाज संविधान और उसके कानूनों के बिना काम नहीं कर सकता. संविधान गैलरी जैसी पहल युवा पीढ़ी को इसके महत्व के बारे में शिक्षित करने में मदद करेगी.'

आदित्यनाथ ने कहा कि गैलरी का उद्देश्य आगंतुकों को संविधान के प्रारूपण, अपनाने और विभिन्न अनुच्छेदों के बारे में जानकारी देना है. गैलरी में ऐतिहासिक घटनाओं, दस्तावेजों और संविधान के प्रारूपण में शामिल प्रमुख व्यक्तियों के योगदान को प्रदर्शित करने वाली प्रदर्शनी है. आगंतुक ऑडियो प्रस्तुतियों के माध्यम से संविधान सभा की बहस की रिकॉर्डिंग भी सुन सकते हैं.

0/Post a Comment/Comments