विगत दिवस शासकीय नवीन महाविद्यालय जनकपुर राष्ट्रीय सेवा योजना एवं राजनीति विज्ञान विभाग के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित संविधान दिवस अपना उद्बोधन देते हुए प्राचार्य अतुल कुमार वर्मा ने कहा कि हमारे संविधान में सभी के हित की बात कही गई है यह ध्यान रखा गया है कि सभी को समान रूप से अधिकार मिले इस अवसर पर विविध कार्यक्रम का आयोजित किए गए। जिसमें प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता, भाषण प्रतियोगिता संविधान आधारित चित्रकला सम्मिलित हैं। कार्यक्रम में महाविद्यालय के प्राचार्य के द्वारा महाविद्यालय के सभी छात्र एवं छात्राओं तथा स्टाफ के सदस्यों को संविधान प्रस्तावना का वाचन किया गया।
जिसमें बड़ी संख्या में छात्र एवं छात्राएं उपस्थित रहे।
Post a Comment