May 2025 Wedding Dates: मई के महीने में हैं शादी के 15 शुभ मुहूर्त, नोट करें वेडिंग डेट्स तिथियां

Views


 May 2025 Wedding Dates: मई के महीने में अगले साल शादी के सबसे ज्यादा शुभ मुहूर्त हैं. अगर आप इस सीजन में शादी करना चाहते हैं तो आपको वेन्यू पहले से ही बुक करना पड़ेगा. ज्यादा शादी के मुहूर्त का मतलब होता है कि ज्यादा से ज्यादा शादियां इस महीने में होंगी. करोना काल के बाद हालांकि शादी के समारोह थोड़े छोटे हो गए हैं लेकिन फिर भी जीवनभर के आपकी रिश्तेदारी, दोस्ती, सगे संबंधी, पड़ोसी सब इस बड़े समारोह में शामिल होते हैं. ऐसे में अगर आप अपनी शादी की तैयारियां पहले ही कर लेंगे तो आपको उस समय काफी आसानी होगी और आपका बजट भी नहीं बिगड़ेगा. तो आप अगर मई के महीने में शादी का प्लान कर रहे हैं तो शुभ मुहूर्त की तिथियां अभी नोट कर लें. 

मई में विवाह के लिए 15 शुभ दिन हैं (May 2025 Wedding Dates)

मई 1, 2025, बृहस्पतिवार 

  • शुभ विवाह मुहूर्त 11:23 ए एम से 02:21 पी एम
  • नक्षत्र मृगशिरा
  • तिथि पञ्चमी

मई 5, 2025, सोमवार 

  • शुभ विवाह मुहूर्त 08:29 पी एम से 05:36 ए एम, मई 06
  • नक्षत्र मघा
  • तिथि नवमी

मई 6, 2025, मंगलवार 

  • शुभ विवाह मुहूर्त 05:36 ए एम से 03:52 पी एम
  • नक्षत्र मघा
  • तिथि नवमी, दशमी

मई 8, 2025, बृहस्पतिवार

  • शुभ विवाह मुहूर्त 12:29 पी एम से 01:57 ए एम, मई 09
  • नक्षत्र उत्तराफाल्गुनी, हस्त
  • तिथि द्वादशी

मई 10, 2025, शनिवार

  • शुभ विवाह मुहूर्त 03:15 ए एम से 04:01 ए एम, मई 11
  • नक्षत्र स्वाती, चित्रा
  • तिथि चतुर्दशी

मई 14, 2025, बुधवार

  • शुभ विवाह मुहूर्त 06:34 ए एम से 11:47 ए एम
  • नक्षत्र अनुराधा
  • तिथि द्वितीया

मई 15, 2025, बृहस्पतिवार

  • शुभ विवाह मुहूर्त 04:02 ए एम से 05:30 ए एम, मई 16
  • नक्षत्र मूल
  • तिथि चतुर्थी

मई 16, 2025, शुक्रवार

  • शुभ विवाह मुहूर्त 05:30 ए एम से 04:07 पी एम
  • नक्षत्र मूल
  • तिथि चतुर्थी

मई 17, 2025, शनिवार

  • शुभ विवाह मुहूर्त 05:44 पी एम से 05:29 ए एम, मई 18
  • नक्षत्र उत्तराषाढा
  • तिथि पञ्चमी

मई 18, 2025, रविवार

  • शुभ विवाह मुहूर्त 05:29 ए एम से 06:52 पी एम
  • नक्षत्र उत्तराषाढा
  • तिथि षष्ठी

मई 22, 2025, बृहस्पतिवार

  • शुभ विवाह मुहूर्त 01:12 ए एम से 05:26 ए एम, मई 23
  • नक्षत्र उत्तर भाद्रपद
  • तिथि एकादशी

मई 23, 2025, शुक्रवार

  • शुभ विवाह मुहूर्त 05:26 ए एम से 05:26 ए एम, मई 24
  • नक्षत्र उत्तर भाद्रपद, रेवती
  • तिथि एकादशी, द्वादशी 

मई 24, 2025, शनिवार

  • शुभ विवाह मुहूर्त 05:26 ए एम से 08:22 ए एम
  • नक्षत्र रेवती
  • तिथि द्वादशी

मई 27, 2025, मंगलवार

  • शुभ विवाह मुहूर्त 06:45 पी एम से 02:50 ए एम, मई 28
  • नक्षत्र रोहिणी
  • तिथि प्रतिपदा

मई 28, 2025, बुधवार

  • शुभ विवाह मुहूर्त 05:25 ए एम से 07:09 पी एम
  • नक्षत्र मृगशिरा
  • तिथि द्वितीया

तो आप अगर अगले साल गर्मियों के मौसम में शादी का प्लान बना रहे हैं तो मई महीने के ये शुभ मुहूर्त देखकर आप अपनी वेडिंग डेट आज ही फिक्स कर सकते हैं. 

0/Post a Comment/Comments

Ads 1

Sidebar Ads