मनेंद्रगढ़ सिन्धी समाज द्वारा 9अक्टूबर 2024से 14अक्टूबर तक एक्युप्रेशर, वाईब्रेशन, सुजोक, नेचुरल चिकित्सा शिविर का आयोजन

Views


   वार्ड no 9_झुलेलाल मंदिर मनेंद्रगढ़ मैं किया जा रहा है


नरेंद्र अरोड़ा . मनेंद्रगढ़। सिन्धी समाज  के तत्वाधान में एक्युप्रेशर रिसर्च ट्रेनिंग व ट्रीटमेंट संस्थान जोधपुर राजस्थान के विशेषज्ञ द्वारा एक्युप्रेशर, वाईब्रेशन, सुजोक, नेचुरल चिकित्सा शिविर 9अक्टूबर 2024से 14अक्टूबर 2024 तक सुबह 8.30 बजे से दोपहर 12.30 बजे तक व शाम 4 बजे से रात्रि 8 बजे तक वार्ड नं 9झुलेलाल मंदिर  में आयोजन किया जा रहा है। जिसमें प्रत्येक मरीज को हर रोज 15 से 20 मिनट इलाज किया जायेगा। 


बिना औषधी इन रोगों का होगा उपचार 


विदित हो कि बिना औषधी इन रोगों का उपचार होगा जिसमें घुटने का दर्द, मोटापा, ब्लडप्रेशर, शुगर, गैस, कब्ज, सरवाईकल दर्द, कमर दर्द, जोडो का दर्द, पुराना सरदर्द, साईटिका, ऑख, कान, नाक, गले का रोग, वेरिकोज वेन्स आदि अनेक रोगों का इलाज बिना दवाई के द्वारा एक्युप्रेशर सुजोक एवं वाईब्रेशन थैरेपी से किया जायेगा। 


सर्व समाज के लिए है यह शिविर


यह शिविर सभी समाज के लोगों के लिए रखा गया है। आप सभी नगरवासी इस थैरेपी का जरूर लाभ लें। सिन्धी समाज मनेंद्रगढ़ द्वारा जनकल्याण के उद्देश्य से एक्युप्रेशर रिसर्च ट्रेनिंग व ट्रीटमेंट संस्थान जोधपुर राजस्थान के विशेषज्ञ द्वारा एक्युप्रेशर, वाईब्रेशन, सुजोक, नेचुरल चिकित्सा शिविर समस्त नगरवासियों के लाभार्थ रखा है। 


रजिस्ट्रेशन एवं अधिक जानकारी के लिए इनसे करें संपर्क 


9अक्टूबर से 14अक्टूबर 2024 तक एक्युप्रेशर, वाईब्रेशन, सुजोक, नेचुरल चिकित्सा शिविर सुबह 8.30 बजे से दोपहर 12.30 बजे तक व शाम 4 बजे से रात्रि 8 बजे तक वार्ड नं 9झुलेलाल मंदिर में आयोजन रखा गया है। इसमें अनेक प्रकार के रोगों का इलाज बिना औषधी के होगा तथा अधिक जानकारी एवं रजिस्ट्रेशन करवाने के इच्छुक व्यक्ति इनसे संपर्क कर सकते है। रजिस्ट्रेशन एवं अधिक जानकारी के लिए थैरेपीस्टि गोरधन चौधरी एमडी एक्यूप्रेशर 9571721149 एवै थैरेपीस्टि भोमराज चौधरी एमडी एक्युप्रेशर 9755983719 से संपर्क कर जानकरी एवं निःशुल्क इलाज का लाभ ले सकते है।


0/Post a Comment/Comments

Ads 1

Sidebar Ads