रा.से.यो (N.S.S ) इकाई गोढ़ी के सात दिवसीय शिविर चाकामार में छत्तीसगढ़ अखबार वितरक संघ एवं संस्कारम टीम के द्वारा कम्बल व मिष्ठान वितरण

Views

 


कोरबा।अटल बिहारी वाजपेई विश्वविद्यालय बिलासपुर से सम्बद्ध राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय गोढ़ी का विशेष सात दिवसीय शिविर ग्राम पंचायत चाकामार के वार्ड न. 11 -12 स्थान हाथीमुड में दिनांक 26 .12. 2025 प्रातः काल 5:00 बजे योग आसन से दिनचर्या प्रारंभ हुआ जिसमें 46 स्वयंसेवक जो कि कक्षा 11वीं 12वीं के विद्यार्थी सम्मिलित हुए जिसमें बालिकाएं 31 तथा बालक 15 थे. शिविर का शुभारंभ मुख्य अतिथि ग्राम पंचायत चाकामार के सरपंच विजय कुमार मझवार तथा विशेष अतिथि मनोज कर्ष की उपस्थिति में कार्यक्रम अध्यक्ष प्राचार्य शा. उ. मा.वि. गोढ़ी श्रीमती रिनी दुबे द्वारा किया गया। अंजना भगत, किशोरी व हेमलता शिक्षिकाएं शामिल रही तथा नूतन केवट, पुष्पा महिलांगे परिचारिका थी. शिविर में बच्चों द्वारा श्रमदान, खेलकूद, तालाबों एवं गांव की साफ सफाई, संध्या प्रार्थना, रात्रि सांस्कृतिक कार्यक्रम किया गया। 28 दिसंबर को ग्राम पंचायत गोढ़ी वार्ड न. 5 के पंच पदम् सिंह चंदेल मुख्य अतिथि थे जिनके द्वारा नशा मुक्ति एवं नवसाक्षरता के बारे में जानकारी दी गई. विशिष्ट अतिथि संस्कारम संस्था की अध्यक्ष आकांक्षा चंदेल द्वारा 46 बच्चों को कंबल वितरण किया गया और छत्तीसगढ़ अखबार वितरक संघ के अध्यक्ष विपेन्द्र कुमार साहू, जिला सचिव जय सिंह नेताम, कोषाध्यक्ष लक्ष्मी राठौर, रामायण सिंह, तपेश्वर राठौर, अनिल गिरी, राजकुमार पटेल व बालको इकाई के संरक्षक रेशम साहू के द्वारा पानी बोतल एवं फली चिक्की और अगरबत्ती वितरण कर, न्यूज़पेपर पढ़ने के लिए प्रेरित किया गया।  

शिविर के औचक निरीक्षण में सजग एवं सतत सतर्क रहने वाले रा.से.यो. में सर्वोच्च सम्मानप्राप्त प्रोफेसर डॉ योगेंद्र कुमार तिवारी द्वारा कहा गया कि शिविर का आयोजन बहुत उत्तम ढंग से हुआ है. लेकिन बिना सुविचार लेखन के शिविर का स्वरुप कमतर लगता है. अतः प्रतिभागियों ने दूसरे दिन रंगों से सुविचार उकेरते हुए उनके विचारों को मूर्तरूप प्रदान किया. डॉ. तिवारी ने स्कूल प्राचार्य एवं शिविर के संयोजकों की प्रशंसा की तथा वार्ड न. 5 के पंच पदमसिंह चंदेल के प्रति अपने उद्गार व्यक्त किये कि " काश आपके जैसे आग्रही, परोपकारी, निश्छल सेवाव्रती, सहृदयी, दूरदर्शी और भी लोग होते तो समाज का सामाजिक स्वरूप कितना सकारात्मक होता ". चिकित्सा अधिकारी डॉ नेहा धृतलहरे, सरोज केशरी, कुसुमलता चंद्रा 29 दिसंबर 2025 को व अनीता ओहरी, प्रवीण चौबे एवं खेल विशेषज्ञ देवेंद्र सिंह राजपूत 31 दिसंबर को शिविर में शामिल हुए. शिविर का समापन दिनांक 1.1.2026 को हुआ. प्रतिभागियों के नाम इस प्रकार हैं. 

1 रानी लक्ष्मी बाई ग्रुप 

रितु पटेल, कुसुम, प्रियंका, करुणा, मगजी, योगेश, प्रकाश, आकाश 

2 वीर नारायण सिंह ग्रुप 

सुखदेव, अशोक, कुणाल, कृष्णी, अनीशा, गरिमा, अंजली, गायत्री 

3 आजाद ग्रुप 

सूरज, ख्वाहिश, नेहाल, मधु, नीतिका, रागनी, खुशबू, नीलू 

4 रानी दुर्गावती ग्रुप 

जय, श्वेता, नवीन, रिया, राखी, शिवम, विभा, भुवनेश्वर।

5 अहिल्याबाई ग्रुप

निकीता, मानसी, नंदनी, जयप्रकाश, कुलदीप, मनीष, पूनम

6 कल्पना चावला ग्रुप

सुमन, सरस्वती, लक्ष्मीन, साधना, रागिनी, कुसुम, दिव्या


प्राचार्या शा. उ. मा.वि. गोढ़ी श्रीमती रिनी दुबे द्वारा शिविर प्रभारी आर. कश्यप तथा पवन श्रीवास को शिविर सहायक के रूप में नियुक्त किया गया था. समापन दिवस पर प्रभारी आर. कश्यप द्वारा आभार प्रदर्शन किया तथा प्राचार्या श्रीमती रिनी दुबे द्वारा शिविर समापन की घोषणा की गई.

0/Post a Comment/Comments

Ads 1

Sidebar Ads