जांजगीर-चाम्पा. नवागढ़ क्षेत्र के कटौद गांव में महिला कमांडो की टीम के साथ पुलिस द्वारा नशामुक्ति रैली निकाली गई. नशामुक्ति रैली निकालकर ग्रामीणों को नशे के दुष्परिणामों के प्रति जागरूक किया गया..
दरअसल, नवागढ़ सहित जिले में लगातार शराब की अवैध निर्माण एवं बिक्री करने वालों के खिलाफ लगातार सख्त कार्रवाई की जा रही है. नवागढ़ थाना प्रभारी कमलेश सेंडे के नेतृत्व में कटौद गांव की महिला कमांडो टीम के साथ नशामुक्ति रैली निकालकर लोगों को दुष्परिणामों के प्रति जागरूक किया गया..
इसके साथ ही आस-पास के क्षेत्रों में अवैध शराब निर्माण जगहों पर कार्रवाई की गई. मौके से शराब बनाने के लिए उपयोग किए जा रहे चूल्हा, महुआ एवं अन्य सामग्री को बरामद किया गया. जिसे मौके पर ही नष्ट किया गया..

Post a Comment