छत्तीसगढ़ी फिल्म इंडस्ट्री की बेहतरीन अदाकारा है सोनाली सहारे जन्मदिन पर विशेष रिपोर्ट...

Views


रिपोर्टर राकेश कुमार साहू।
सोनाली सहारे की जीवन परिचय वह इस प्रकार से है नाम है सोनाली सहारे पूरा नाम है सोनाली सुख दास सहारे व्यवसाय है अभिनेत्री जन्म दिनांक 4 जनवरी 1996 मूल निवास नागपुर महाराष्ट्र मगर वर्तमान में मूल निवास बिलासपुर छत्तीसगढ़ राज्य में रहती हैं इनको भाषा आती है छत्तीसगढ़ी हिंदी अंग्रेजी और मराठी।



छत्तीसगढ़ी फिल्म इंडस्ट्री की बेहतरीन अदाकारा सोनाली सहारे जो की छत्तीसगढ़ की ब्यूटी क्वीन अनीकृति चौहान को टक्कर दे रही है इस तरह से टक्कर दे रही है हम बताना चाहेंगे आपको कि जिस गति के साथ अनीकृति चौहान फिल्मों में कदम रखी थी उस गति के अनुसार सोनाली सहारे भी फिल्म इंडस्ट्री में एंट्री लगाकर अपना महत्वपूर्ण किरदार को दिखाई पर्दे पर।

सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि सोनाली सहारे के रिलेशन में कोई डायरेक्ट कोई प्रोड्यूसर कोई एक्टर नहीं है फिर भी अपने बलबूते पर छत्तीसगढ़ी फिल्म इंडस्ट्री में अपना कीर्तिमान स्थापित की है जो की एक मिसाल है सोनाली सहारे को हम हिंदी फिल्म जगत की सोनाली बेंद्रे को भी टक्कर दे चुकी है क्योंकि जिस तरह से एक्टिंग करती है जिस तरह से डांसिंग करती है जिस तरह से डायलॉग बोलती है इस तरह से चंचल स्वभाव वाली है नटखट मिजाज की रहने वाली है छत्तीसगढ़ राज्य के बिलासपुर जिले में निवास करती है छोटी बड़ी बजट की फिल्मों में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका अदा की है जो की एक महत्वपूर्ण मिशाल के रूप में कायम रहती हैं।

फिल्म का नाम है सोनाली सहारे द्वारा अभिनीत बीए सेकंड ईयर ससुराल आखिरी फैसला जय शीतला मैया दुल्हन वही ज उन पिया मन भाए जैसे फिल्मों में काम की है इनकी और फिल्म है जो की महत्वपूर्ण फिल्म साबित हुई थी आज इंडस्ट्री में अनुकृति चौहान को टक्कर दे रही है।

महत्वपूर्ण बात यह है कि सोनाली सहारे हर तरह की एक्टिंग कर लेती है और साथ ही साथ अच्छे कलाकारों के साथ काम करती है।

फिल्म जय शीतला मैया में धार्मिक फिल्म में अच्छी भूमिका अदा की है जिस तरह से धार्मिक फिल्मों में होता है रोल करने के लिए छत्तीसगढ़ी फिल्मों के प्रति अच्छी रुझान है और साथ ही साथ अच्छी डायरेक्शन वाली फिल्मों को साइन करती है।

सबसे बड़ी बात तो यह है कि जिस तरह से डायरेक्टर प्रोड्यूसर मिलते हैं फिल्म एक्टिंग के संबंध में चर्चा होती है तो अच्छी भूमिका करने में तत्पर रहती है।

जय शीतला मैया के अलावा जिनकी आने वाली फिल्म का नाम है रिवाज जो की अच्छी फिल्म साबित होगी अभी इसके गाने लॉन्च हो चुके हैं।

हमारे संवाददाता कहते हैं की सोनाली सहारे से सौजन्य मुलाकात जय शीतला मैया के फिल्म की ओपनिंग में रायपुर के प्रभात टॉकीज में मुलाकात हुआ और मुलाकात के दौरान सामान्य पत्र वार्ता हुआ पत्रकार वार्ता जो की अनौपचारिक था।

इस दौरान सोनाली सहारे को हमारे संवाददाता ने सिर्फ इतना ही कहा कि हिंदी फिल्म जगत की सोनाली बेंद्रे एवं छत्तीसगढ़ी फिल्म इंडस्ट्री की ब्यूटी क्वीन को आप टक्कर दे चुकी है और आपकी जय शीतला मैया अच्छी फिल्म साबित होगी क्योंकि धार्मिक परिवेश में अपने फिल्म का फिल्म किया है अभिनय किया है।

समाचार के साथ जय शीतला मैया की फोटो और संवाददाता की सौजन्य मुलाकात वाली फोटो साझा किया जा रहा है यह एक अच्छी शगुन के रूप में है छत्तीसगढ़ी फिल्म इंडस्ट्री के लिए।
वैसे कहा जाए तो सोनाली सहारे से मुलाकात फिल्म आखिरी फैसला कि जब शूटिंग चल रही थी बिलासपुर में तब मुलाकात हुई तब से सोनाली सहारे के संबंध में अच्छी जानकारी रखते हैं हमारे रिपोर्टर राकेश कुमार साहू।
सोनाली सहारे की जन्मदिवस के अवसर पर उज्जवल भविष्य की कामना करते हैं मीडिया परिवार की ओर से।

0/Post a Comment/Comments

Ads 1

Sidebar Ads