गुलाब का फूल देकर मनेन्द्रगढ़ पुलिस ने दी सुरक्षा की सीख*

Views





 नरेंद्र अरोड़ा /____*गुलाब का फूल देकर मनेन्द्रगढ़ पुलिस ने दी सुरक्षा की सीख*


 एमसीबी पुलिस का अनोखा यातायात जागरूकता अभियान


एमसीबी। सड़क सुरक्षा को लेकर जनजागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से मनेन्द्रगढ़ पुलिस द्वारा एक सराहनीय और अनूठी पहल की गई। पुलिस महानिरीक्षक सरगुजा रेंज दीपक कुमार झा के निर्देश और पुलिस अधीक्षक श्रीमती रत्ना सिंह के मार्गदर्शन में गुरुवार को जिले के राष्ट्रीय राजमार्ग पर विशेष यातायात जागरूकता अभियान चलाया गया।

        अभियान के दौरान बिना हेलमेट दोपहिया वाहन चला रहे चालकों को रोककर पुलिस ने किसी प्रकार की दंडात्मक कार्यवाही करने के बजाय उन्हें गुलाब का फूल भेंट कर स्वागत किया। इसके साथ ही वाहन चालकों को अपनी और परिवार की सुरक्षा के लिये अनिवार्य रूप से हेलमेट पहनने, यातायात नियमों का पालन करने और सुरक्षित ड्राइविंग अपनाने की सलाह दी गई।

         इस अवसर पर सिटी कोतवाली थाना प्रभारी निरीक्षक दीपेश सैनी ने चालकों को समझाया कि सड़क दुर्घटनाओं में सिर में चोट लगना जानलेवा साबित हो सकता है जबकि हेलमेट पहनने से गंभीर चोट और मृत्यु के खतरे को काफी हद तक कम किया जा सकता है। उन्होंने यह भी कहा कि हेलमेट केवल चालान से बचने के लिये नहीं बल्कि जीवन की सुरक्षा के लिये जरूरी है।

      इस अभियान का उद्देश्य लोगों में डर पैदा करना नहीं बल्कि सकारात्मक सोच और जिम्मेदारी की भावना विकसित करना रहा। पुलिस की इस मानवीय पहल से वाहन चालकों में अच्छा संदेश गया और कई लोगों ने मौके पर ही भविष्य में हेलमेट पहनने का संकल्प लिया। स्थानीय नागरिकों ने एमसीबी पुलिस की इस पहल की प्रशंसा करते हुए इसे सड़क सुरक्षा की दिशा में प्रभावी कदम बताया।

0/Post a Comment/Comments

Ads 1

Sidebar Ads