प्रशासन की सख्ती से टूटा सामाजिक बहिष्कार, पीड़ित परिवार को मिला न्याय.....

Views
जांजगीर। ग्राम भलवाही में मदन खुटे एवं उनके पूरे परिवार को सामाजिक रूप से बहिष्कृत किए जाने के गंभीर मामले को प्रशासन ने पूरी संवेदनशीलता और तत्परता से संज्ञान में लिया। शासन के स्पष्ट निर्देशों के अनुरूप पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर पीड़ित परिवार को न्याय दिलाया और सामाजिक बहिष्कार की कुरीति पर सख्त संदेश दिया। तहसीलदार, जनपद सीईओ एवं थाना प्रभारी स्वयं ग्राम भलवाही पहुंचे और सामाजिक बहिष्कार में शामिल राकेश खुटे, लखन खुटे, कलश खुटे, खोलूराम लहरे एवं बलिराम बंजारे को कड़ी समझाइश दी। अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि सामाजिक बहिष्कार गैरकानूनी है और ऐसी किसी भी हरकत को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। प्रशासन की सख्त कार्रवाई और समझाइश के बाद पीड़ित मदन खुटे एवं उनके परिवार को पुनः समाज में सम्मानपूर्वक स्वीकार कराया गया। प्रशासन की इस त्वरित और प्रभावी कार्रवाई से गांव में शांति एवं सामाजिक समरसता बहाल हुई। वहीं, मदन खुटे और उनके पूरे परिवार ने न्याय दिलाने के लिए शासन-प्रशासन का हृदय से आभार व्यक्त किया। यह कार्रवाई समाज में यह स्पष्ट संदेश देती है कि किसी भी नागरिक के साथ अन्याय, भेदभाव या सामाजिक बहिष्कार की मानसिकता पर प्रशासन पूरी दृढ़ता से कार्रवाई करेगा और पीड़ितों के साथ खड़ा रहेगा।

0/Post a Comment/Comments

Ads 1

Sidebar Ads