वेल फाउंडेशन ने उत्साहपूर्वक मनाया स्थापना दिवस.…..

Views
अकलतरा - स्वास्थ्य जागरूकता व समाजसेवियों व मार्गदर्शकों का सम्मान समाहरोह का किया आयोजन क्षेत्र की अग्रणी सामाजिक संस्था वेल फाउंडेशन द्वारा अपने स्थापना दिवस के अवसर पर एक भव्य एवं प्रेरणादायी कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य समाज सेवा, मानव कल्याण एवं स्वास्थ्य जागरूकता को बढ़ावा देना रहा। इस अवसर पर संस्था की ओर से रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया।साथ ही वेल फाउंडेशन के मार्गदर्शकगण, वरिष्ठ समाजसेवी, एवं विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट योगदान देने वाले व्यक्तियों का सम्मानित ब्रेनी बियर स्कुल अकलतरा परिसर मे किया गया। सम्मान समारोह में उन्हें मेमोंट व प्रशस्ति पत्र भेंट कर उनके सामाजिक योगदान की सराहना की गई। वक्ताओं ने कहा कि इन अनुभवी मार्गदर्शकों के मार्गदर्शन में संस्था निरंतर जनसेवा के कार्य कर रही है।
स्थापना दिवस समारोह को संबोधित करते हुए संस्था के पदाधिकारियों ने वेल फाउंडेशन की स्थापना से लेकर अब तक की सामाजिक उपलब्धियों पर प्रकाश डाला और भविष्य में शिक्षा, स्वास्थ्य एवं जरूरतमंदों की सहायता के क्षेत्र में और अधिक सक्रिय भूमिका निभाने का संकल्प लिया।
कार्यक्रम में शहर के गणमान्य नागरिक, सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधि, युवा वर्ग, महिलाएं एवं संस्था के सदस्य बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। अंत में सभी आगंतुकों का आभार व्यक्त करते हुए कार्यक्रम का सफल समापन किया गया।कार्यक्रम में सकून अघरिया, अध्यक्ष जनपद पंचायत अकलतरा जितेन्द्र सिँह सरपंच पोंडी दल्हा, देव सिँह अघरिया, अध्यक्ष सेवा सहकारी समिति पोंडी दल्हा, प्रमोद आदिले उप सरपंच पोंडी दल्हा, राकेश टंडन,युवा समाजसेवी छोटू कश्यप ईश्वर साहू जनपद सदस्य, वरिष्ठ समाजसेवी बिहारी ताम्रकार,सतीश दीवान,नगर पालिका अध्यक्ष  दीप्ति रोहित सारथी , केशव कौशिक, पत्रकार आविनाश सिंह,कमल कश्यप,रूपेश कंवर,समाजसेवी पंकज केशरी,सत्य नारायण ,दीपक पटेल,पंकज साहू,मनीष धीवर,राहुल दोषी,परस राम गोंडदुले चंद साहू, ज्योति श्रीवास व वेल विशर फाउंडेशन अध्यक्ष आविनाश सिंह,सचिव चिराग शर्मा ,कोषाध्यक्ष रंजना सिंह,सदस्य दीपक साहू,श्रीपाल सिंह,मोहन कश्यप,सतीश मानिकपुरी, प्रेम निलमकर, सौरभ सिंह,गौतम साहू,शरद सिंह, सदस्य उपस्थित थे।

0/Post a Comment/Comments

Ads 1

Sidebar Ads