सरस्वती शिशु मंदिर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय तागा में सप्तशक्ति एवं वार्षिकोत्सव का आयोजन किया गया ।

Views

  



अतिथियों द्वारा सर्वप्रथम भारत मां ॐ एवं सरस्वती मां की प्रतिमा का पूजन और दीप प्रज्वलित कर सरस्वती वंदना के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया । इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि माननीया कमलेश जांगड़े जी सांसद लोकसभा क्षेत्र जांजगीर एवं अध्यक्षता श्री चुन्नीलाल साहू जी उपाध्यक्ष पिछड़ा वर्ग मोर्चा छत्तीसगढ़ (पूर्व विधायक अकलतरा)तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में माननीया सत्यलता आनंद मिरी जी अध्यक्ष जिला पंचायत जांजगीर , माननीय वृंदा ताराचंद कश्यप जी जनपद सदस्य तागा एवं श्री रामनारायण भैना जी सरपंच ग्राम पंचायत तागा उपस्थित रहे । कार्यक्रम के प्रारंभ में मातृ शक्तियों को समर्पित विभिन्न उद्बोधन एवं मार्गदर्शन प्राप्त हुआ जिसका उद्देश्य समाज में माताओ को उनके किए गए सहयोग एवं सरकार द्वारा दिए गए अधिकार को बृहद चर्चा की गई जिसमें ग्राम के विभिन्न स्व सहायता समूह के समस्त सदस्य एवं उनके पदाधिकारी माताएं के साथ ग्राम की मातृशक्ति भारी संख्या में इस कार्यक्रम में सम्मिलित हुए सांस्कृतिक कार्यक्रम का शुभारंभ में विद्यालय के कक्षा अरुण के बहनों द्वारा सुंदर नृत्य प्रस्तुत करके प्रारंभ हुआ तत्पश्चात विभिन्न कक्षाओं के भैया बहनों ने अपने नृत्य एवं गायन से सभी उपस्थित अभिभावको एवं नागरिकों का मनमोह लिया कक्षा पंचम के भैया द्वारा डंडा नृत्य एवं कक्षा तृतीय के बहनों द्वारा सबसे प्यारा पापा एवं द्वितीय के बहनों द्वारा स्कूल चले हम तथा एकादश के बहनों द्वारा छत्तीसगढ़ के विभिन्न पारंपरिक नृत्य एवं नवम के बहनों की सामूहिक नृत्य ने सभी का ध्यान खींच लिया कार्यक्रम में उद्बोधन देते हुए मुख्य अतिथि द्वारा भैया बहनों को उनके श्रेष्ठ प्रदर्शन के लिए बधाई देते हुए अपने अध्ययन को विशेष ध्यान रखते हुए पढ़ाई करने तथा विद्यालय के संस्कारयुक्त अपनी छवि को समाज में प्रस्तुत करने के लिए प्रेरित किया तथा भैया बहनों को अपने विद्यालय से प्राप्त शिक्षा एवं योग्यता को समाज के हर एक नागरिक के लिए समर्पित करने को कहा और देश प्रेम को ना भुलाते हुए हर क्षेत्र में आगे बढ़ने के लिए कहा और असफलता में भी सफलता का रास्ता मिलता है यह समझाया गया विशिष्ट अतिथि सत्यता आनंद गिरि जी द्वारा माता को प्रथम गुरु बताते हुए उनके साथ विशेष व्यवहार करते हुए अपने घर के वातावरण को संस्कार क्षम कैसे रखना है एवं समाज में हमारी माताओ का कितना उच्च स्थान है यह बताया अपने गुरुजनों एवं माता-पिता का हमेशा आज्ञा पालन करने को उन्होंने भैया बहनों को प्रेरित किया सरस्वती शिशु मंदिर ऐसी संस्था है जहां बच्चों में संस्कारों का बीजारोपण होता है और वह समाज में श्रेष्ठ नागरिक बनता है कार्यक्रम के अध्यक्ष श्री चुन्नीलाल साहू जी ने सभी भैया बहनों को एवं उपस्थित माताओ तथा अभिभावकों को भैया बहनों को संस्कार युक्त विद्या प्राप्त करने में विशेष सहयोग देने को मार्गदर्शन दिया गया और उचित शिक्षा ही श्रेष्ठ बना सकती है और हर क्षेत्र में आगे बढ़ने में उनका सहयोग दे सकती है इसलिए भले ही हम कहीं अभाव में रहे परंतु अपने बच्चों के लिए एक उत्तम शिक्षा की व्यवस्था करें जिससे वह ज्ञान समृद्ध होकर हमारी समाज ग्राम और अपने राज्य तथा देश का नाम रोशन कर सके सरस्वती शिशु मंदिर में जिस प्रकार शिक्षा और संस्कार मिलता है वह कहीं अन्य देखने को नहीं मिलता विद्यालय के 10वीं और 12वीं बोर्ड कक्षाओं के उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए बधाई दिया एवं आगामी परीक्षा के लिए शुभकामनाएं दी। विद्यालय का वार्षिक प्रतिवेदन श्री राम विलास कश्यप उपाध्यक्ष केशव शिक्षण समिति तागा द्वारा प्रस्तुत किया गया कार्यक्रम के अंत में प्राचार्य सरोज यादव द्वारा आभार व्यक्त किया गया। कार्यक्रम का संचालन कैलाश चौबे प्रभारी प्राचार्य के द्वारा किया गया, कृष्ण कुमार कश्यप प्रधानाचार्य , श्यामलाल यादव , सरला दुबे, सीता तिवारी, ममता कश्यप, नकुल मिश्रा , लीलावती राठौर , अश्वनी कुमार ,संतोष कुमार , मेघा तिवारी ,रामेश्वरी यादव चंद्रप्रभा हंसेल ,मीना श्रीवास, पूजा गोस्वामी, दामिनी श्रीवास तथा केशव शिक्षण समिति तागा के पदाधिकारी फिरतराम साहू (सचिव), रामदत्त शर्मा (कोषाध्यक्ष), सदस्य श्री भवानीप्रसाद कौशिक, राजेश कुमार कौशिक ,रामचंद्र कश्यप रामकुमार कश्यप इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए श्री रामकुमार कश्यप, श्री मिलाप भैना का विशेष सहयोग रहा एवं महिला स्व सहायता समूह के पदाधिकारी गायत्री देवी कश्यप (अध्यक्ष), उमा देवी तिवारी ( सचिव),चंदा पाण्डेय (कोषाध्यक्ष ) व ग्राम के सुमंत कश्यप , लैनराम यादव, शिवकुमार चौबे, खोलबहरा कश्यप ,जलेश्वर सोनी ,मनीष साहू, विश्वनाथ कश्यप, रामकृष्ण, हेतराम सूर्यवंशी, महत्तरलाल कश्यप एवं भारी संख्या में अभिभावक बंधु व गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

0/Post a Comment/Comments

Ads 1

Sidebar Ads