अंतरराष्ट्रीय बाजार में मची हलचल, भारत के सर्राफा बाजार में बड़ा उलटफेर! सोना खरीदने से पहले चेक करें लेटेस्ट लिस्ट

Views

 


नई दिल्ली: नए साल की शुरुआत के साथ ही दिल्ली के सर्राफा बाजार में सोने और चांदी की कीमतों में उछाल देखने को मिल रहा है. निवेशकों और खरीदारों के बीच यह कीमती धातुएं एक बार फिर चर्चा का केंद्र बनी हुई हैं.

आज दिल्ली में 24 कैरेट सोने का भाव 14,061 रुपये प्रति ग्राम, 22 कैरेट सोने का 12,890 रुपये प्रति ग्राम और 18 कैरेट सोने (999 शुद्धता वाला) का दाम 10,549 रुपये प्रति ग्राम दर्ज किया गया है.

इन शहरों में सोने का रेट

शहर24 कैरेट22 कैरेट18 कैरेट
चेन्नई₹13,965₹12,900₹10,765
मुंबई₹14,046₹12,875₹10,534
दिल्ली₹14,061₹12,890₹10,549
कोलकाता₹14,046₹12,875₹10,534
बैंगलोर₹14,046₹12,875₹10,534

इन शहरों में चांदी का रेट

शहर10 ग्राम100 ग्राम1 किलोग्राम
चेन्नई₹2,750₹27,500₹2,75,000
मुंबई₹2,600₹26,000₹2,60,000
दिल्ली₹2,600₹26,000₹2,60,000
कोलकाता₹2,600₹26,000₹2,60,000
बैंगलोर₹2,600₹26,000₹2,60,000

0/Post a Comment/Comments

Ads 1

Sidebar Ads