खनिज विभाग और पचपेड़ी तहसीलदार नीलम पिस्दा के संरक्षण से शिवनाथ नदी भिलौनी से अवैध रेत का परिवहन कर शासन को लगा रहे लाखों रुपए का चूना....

Views बिलासपुर - खनिज विभाग और पचपेड़ी तहसीलदार नीलम पिस्दा के संरक्षण से शिवनाथ नदी भिलौनी से अवैध रेत का परिवहन कर शासन को लगा रहे लाखों रुपए का चूना...मस्तुरी क्षेत्र के पचपेड़ी तहसील अंतर्गत भिलौनी से शिवनाथ नदी का अवैध रेत खनन भारी जोरो से चल रहा है, इस भिलौनी रेत घाट से प्रति वर्ष करोड़ों रुपयों का अवैध रूप से रेत निकालकर परिवहन किया जाता है, मिली जानकारी के अनुसार भिलौनी में जो भी सरपंच बनते है तो सरपंच प्रतिनिधी का सबसे पहले नजर शिवनाथ नदी के रेत पर होता है। और यही अवैध कमाई का जरिया होता है, भिलौनी रेत घाट से प्रति दिन 50 से 60 ट्रैक्टर से रेत निकाला जा रहा है, साथ ही भिलौनी सरपंच प्रतिनिधी सरोज नेताम के द्वारा प्रति ट्रिप पर 200 रुपया वसूली किया जाता है। ईसकी सूचना खनिज विभाग और पचपेड़ी तहसीलदार नीलम पिस्दा को देने के बाद भी किसी भी प्रकार की कोई कार्यवाही नहीं किया जा रहा है , पत्रकारों द्वारा भी भिलौनी रेत घाट मौके वारदात पर जाकर खनिज विभाग और पचपेड़ी तहसीलदार नीलम पिस्दा को फोन करने पर भी फोन नहीं उठाया जाता है। ना ही रेत माफियाओं पर उचित कार्यवाही होती है।

जब बिलासपुर कलेक्टर संजय अग्रवाल से भिलौनी से निकाल रहे अवैध रेत की सूचना देने पर बिलासपुर कलेक्टर ने कहा की मै इस मामले की जानकारी संबंधित विभाग को आदेशित कर उचित कार्यवाही करेगा ।

0/Post a Comment/Comments

Ads 1

Sidebar Ads