नरेंद्र अरोड़ा manendragarh/. *सड़क सुरक्षा को लेकर एमसीबी पुलिस की पहल
हेलमेट जागरूकता के लिये जिला पुलिस ने निकाली बाइक रैली*
मनेंद्रगढ़। पुलिस महानिरीक्षक सरगुजा रेंज दीपक कुमार झा के निर्देश और पुलिस अधीक्षक मनेंद्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर श्रीमती रत्ना सिंह के मार्गदर्शन में सड़क यातायात सुरक्षा को बढ़ावा देने के उद्देश्य से एमसीबी जिला पुलिस द्वारा हेलमेट जागरूकता बाइक रैली का आयोजन किया गया।
बाइक रैली सिटी कोतवाली परिसर से प्रारंभ होकर नगर के प्रमुख मार्गों से होते हुए विभिन्न चौक-चौराहों से गुज़री। रैली के माध्यम से आम नागरिकों, विशेषकर दोपहिया वाहन चालकों को यह संदेश दिया गया कि हेलमेट पहनना केवल कानूनी बाध्यता नहीं बल्कि जीवन सुरक्षा का सबसे प्रभावी साधन है। रैली के दौरान पुलिस कर्मियों ने स्वयं हेलमेट पहनकर बाइक चलाई और “हेलमेट पहनें—सुरक्षित रहें”, “आपकी सुरक्षा, आपकी जिम्मेदारी” जैसे स्लोगन के माध्यम से लोगों को जागरूक किया। कई स्थानों पर वाहन चालकों को रोककर उन्हें हेलमेट के महत्व के बारे में समझाया गया तथा यातायात नियमों का पालन करने की अपील की गई।
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि सड़क दुर्घटनाओं में होने वाली मौतों और गंभीर चोटों का प्रमुख कारण हेलमेट का उपयोग ना करना है। हेलमेट पहनने से सिर की गंभीर चोटों से बचाव संभव है जिससे दुर्घटना के दौरान जान बचाई जा सकती है। एमसीबी पुलिस ने नागरिकों से अपील की कि वे स्वयं हेलमेट पहनें और अपने परिवार के सदस्यों, विशेषकर युवाओं को भी इसके लिए प्रेरित करें। पुलिस प्रशासन द्वारा भविष्य में भी सड़क सुरक्षा एवं यातायात जागरूकता से जुड़े ऐसे अभियान निरंतर जारी रखे जाएंगे।


Post a Comment