- पत्रकार सुरक्षा कानून लागू करवाने को संघर्षरत है श्रमजीवी पत्रकार संघ हरियाणा।
रेवाड़ी/चंडीगढ़,24 जनवरी 2026 -हरियाणा में श्रमजीवी पत्रकारो के ख़िलाफ़ आपराधिक मामलों में तेजी से हो रही बढ़ोतरी पर चिंता प्रकट करते हुए हरियाणा के श्रमजीवी पत्रकारों की ट्रेड यूनियन श्रमजीवी पत्रकार संघ हरियाणा की संस्थापक व प्रदेश अध्यक्ष डॉ इन्दु बंसल ने जल्द से जल्द पत्रकार सुरक्षा कानून लागू करने की मांग की।
डॉ बंसल ने कहा रेवाड़ी दैनिक भास्कर के श्रमजीवी पत्रकार प्रकाश यादव को जान से मारने की धमकियां, गंदी गालियां,मानसिक पडताड़ना भरी बातें व अश्लीलता भरे संदेश भेजे गए हैं।
जो अपराधी परवर्ती की मानसिकता को दर्शाते हैं। ऐसे लोगो की खिलाफ सख्त से सख्त कानूनी कार्यवाही की मांग करते हुए डॉ बंसल ने इन आरोपियों की जल्द से जल्द गिरफ्तारी की मांग की है।
डॉ बंसल ने कहा कि मिले सुबूतों के आधार पर आरोपियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में 22 जनवरी 2026 को धारूहेड़ा थाने में मुकदमा दर्ज हो चुका है लेकिन अभी तक पुलिस आरोपियों को गिरफ्तार नही कर पाई है जो कहीं न कहीं पुलिसिया कार्यवाही पर भी सवालिया निशान लगती है।
डॉ बंसल ने कहा श्रमजीवी पत्रकार संघ हरियाणा जल्द से जल्द आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग करता है। जिस से दैनिक भस्कार के श्रमजीवी पत्रकार को न्याय मिल सके और इस तरह की आपराधिक परवर्ती के लोगो को सजा मिल सके।

Post a Comment