कोरबा/छत्तीसगढ़ - हसदेव ताप विद्युत कॉलोनी (HTPS)में नियमों को ताक में रखकर बेखौफ होकर राखड़ माफिया आबादी क्षेत्र में राखड़ फेंका जा रहा है राखड़ से कालोनी वासियों का हुआ जीना हराम हो गया है जिम्मेदार विभाग मुखदर्शक बना हुआ है! जानकारी के अनुसार बिना किसी पर्यावरण संरक्षण मंडल की अनुमति से कालोनी के रिहासी इलाके में लो लाइन बताकर राखड़ का पहाड खड़ा किया जा रहा है पर्यावरण संरक्षण मंडल से शिकायत करने पर भी अधिकारी कार्यवाही नहीं कर रहे हैं! सूत्रो से प्राप्त जानकारी के अनुसार यह राखड़ सीएसईबी के डिंडोलभांटा राखड़ डेम से विभागीय अनुमति प्राप्त स्थल पर डालना था पर दूरी ज्यादा होने से ठेकदार द्वारा मनमाने तरीके से कालोनी में राखड़ डालकर दूर स्थल का बिल बनाया जा रहा है जिसमें राखड़ डैम के अधिकारी ओझा एवं साइलो के अधिकारियों की मिली भगत है सीएसईबी प्रबंधन प्रतिवर्ष 40-50 करोड़ रुपये राखड़ उपयोगिता के लिए खर्च करते है लेकिन जिम्मेदार अधिकारी और ठेकेदार की मिलीभगत से कार्य में पलिता लग रहा है!
राखड़ ठेकेदार की मनमानी नियमों को ताक में रखकर रहवासी सीएसईबी कालोनी परिसर में कर रहा है राखड़ डंप, जिम्मेदार विभाग बना है मुखदर्शक..
Views

Post a Comment