कोरबा। जिले के सभी शासकीय कार्यालयों एवं स्कूल कॉलेजों में दैनिक समाचार पत्र अनिवार्य रूप से उपलब्ध कराने की मांग को लेकर छत्तीसगढ़ अखबार वितरक संघ ने कलेक्टर को एक ज्ञापन सौंपा गया। ज्ञापन में कहा गया कि अखबार स्थानीय से लेकर राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय घटनाओं की जानकारी का सशक्त माध्यम हैं, जिससे विद्यार्थियों के सामान्य ज्ञान और बौद्धिक विकास में वृद्धि होती है तथा अधिकारी-कर्मचारी भी समसामयिक विषयों से अपडेट रहते हैं।
ज्ञापन में छत्तीसगढ़ अखबार वितरक संघ से जुड़े वितरकों की आजीविका का मुद्दा भी उठाया गया। डिजिटल माध्यमों के बढ़ते प्रभाव से अखबार प्रसार घट रहा है, जिससे वितरकों के सामने आर्थिक संकट उत्पन्न हो रहा है।
कलेक्टर से आग्रह किया गया कि जिले के सभी शासकीय कार्यालयों एवं शैक्षणिक संस्थानों में अखबारों की अनिवार्यता संबंधी आदेश जारी किए जाएँ, ताकि सूचना का प्रसार और रोजगार दोनों को संबल मिल सके।
इस अवसर पर जिला अध्यक्ष विपेन्द्र कुमार साहू, जिला सचिव जय सिंह नेताम, कोषाध्यक्ष लक्ष्मी राठौर, संयोजक तपेश्वर राठौर एवं राय सिंह उपस्थित रहे।

Post a Comment