* नरेंद्र अरोड़ा____; _ राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर स्वामी विवेकानंद जी की जयंती के उपलक्ष्य में विवेकानंद कॉलेज में आयोजित जिला स्तरीय भाषण एवं काव्य पाठ प्रतियोगिता में विद्यार्थियों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन कर विद्यालय का नाम गौरवान्वित किया। यह कार्यक्रम संचालनालय खेल एवं युवा कल्याण, छत्तीसगढ़ शासन के निर्देशनुसार आयोजित किया गया।
भाषण प्रतियोगिता में छात्र नैतिक वर्मन ने प्रथम स्थान प्राप्त कर विजेता का खिताब अपने नाम किया, जबकि प्रार्थना केवट ने द्वितीय स्थान (उपविजेता) प्राप्त कर विद्यालय की गरिमा बढ़ाई।
इसी क्रम में काव्य पाठ प्रतियोगिता में वेदिका तिवारी ने अपनी प्रभावशाली एवं भावपूर्ण प्रस्तुति से प्रथम स्थान प्राप्त किया। वहीं प्रतिभा शुक्ला ने द्वितीय स्थान प्राप्त कर अपनी उत्कृष्ट काव्य प्रतिभा का परिचय दिया।
इसके अतिरिक्त लायंस क्लब द्वारा आयोजित चित्रकला प्रतियोगिता में विद्यालय की छात्रा सिमरन को सांत्वना पुरस्कार से सम्मानित किया गया।
प्राचार्य एवं समस्त शिक्षकगणों ने विद्यार्थियों को इस उपलब्धि पर हार्दिक बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।



Post a Comment