यात्रियों की सुरक्षा को लेकर रायपुर परिवहन विभाग उड़न दस्ता की बड़ी कार्यवाही,

Views

 




78 बसों के विरुद्ध कार्यवाही करते हुए कुल ₹123200 /- की राशि जुर्माने के रूप में वसूल की गई,


रायपुर,परिवहन मुख्यालय एवम् वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशानुसार परिवहन उड़नदस्ता रायपुर द्वारा बसों में यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने हेतु विशेष जांच अभियान संचालित किया गया। अभियान के अंतर्गत बसों में अनिवार्य अग्निशमन यंत्र, आपातकालीन निकास तथा अन्य सुरक्षा प्रावधानों की विधिवत जांच की गई। निर्धारित मानकों का उल्लंघन पाये जाने पर 78 बसों के विरुद्ध कार्यवाही करते हुए कुल ₹123200 /- की राशि जुर्माने के रूप में वसूल की गई। बस स्वामियों एवं संचालकों को यात्री सुरक्षा संबंधी प्रावधानों के पालन, अग्निशमन यंत्रों की समय-समय पर जांच एवं आपातकालीन निकास मार्ग बाधामुक्त रखने संबंधी समझाइश दी गई। 


परिवहन उड़नदस्ता प्रभारी केशव राजवाड़े ने बताया यात्रियों की सुरक्षा के दृष्टिकोण से इस प्रकार की जाँच एवं कार्यवाही जारी रहेंगी,

0/Post a Comment/Comments

Ads 1

Sidebar Ads