बागपत, उत्तर प्रदेश। विपुल जैन। विभिन्न सोशल मीड़िया प्लेटफार्मो पर अपनी सुरीली व मधुर आवाज से देश-दुनिया में धमाल मचाने वाली बागपत की बेटी सुप्रसिद्ध भजन गायिका, लेखिका व इंफ्लुएंसर खुशबू सोलंकी के यू-टयूब चैनल सुन लो भजन के 1 लाख सब्सक्राइबर्स पूरे होने पर यू-टयूब द्वारा उनको रिवार्ड प्ले बटन्स के अन्तर्गत सिल्वर प्ले बटन प्रदान कर सम्मानित किया गया। जैसे ही यह समाचार जनपदवासियों को पता चला खुशबू सोलंकी के बागपत, खिंदौड़ा व नोएड़ा स्थित आवास पर बधाई देने वालों का तांता लग गया। लोगों ने खुशबू सोलंकी का मुहं मीठा कराकर व उपहार भेंट कर उनको सम्मानित किया। खुशबू सोलंकी ने बताया कि उनको भजन गाने की प्रेरणा उनकी दादी नेत्रवती देवी से मिली। बताया कि उनको बचपन से ही भजन गाने का शौक है, जिसमें उनके ससुराल पक्ष, मायके पक्ष व उनके पति धर्मेन्द्र सिंह का भरपूर सहयोग मिलता है। बताया कि वह बागपत नगर के निवासी सुप्रसिद्ध समाजसेवी श्री रामस्वरूप सिंह व नेत्रवती देवी की पोती व गजेन्द्र सिंह व अनिता देवी की बेटी है। उन्होने एमए व बीएड़ की पढ़ाई की है। उनकी शादी जनपद बागपत के खिंदौड़ा गांव में हुई है। वर्तमान में वह नोएड़ा में रहती है। नोएड़ा में उन्होने वर्ष 2022 - 23 के दौरान यू-टयूब पर सुन लो भजन नाम से एक चैनल बनाया था। जिस पर अब तक वे हजारों भजन अपलोड़ कर चुकी है। खुशबू सोलंकी ने बताया कि 1 लाख सब्सक्राइबर्स पूरे होने पर यू-टयूब की तरफ से फोन आया और उन्होने मेरी इस सफलता पर बधाई देते हुए मुझकों रिवार्ड में सिल्वर प्ले बटन भेजा। खुशबू सोलंकी ने अपनी इस सफलता का श्रेय अपने कान्हा जी, लड्डू गोपाल जी, मायके पक्ष - ससुराल पक्ष के लोगों, अपने पति धमेन्द्र सिंह, गुरूजनों, सहयोगियों व शुभचिंतकों को देते हुए सभी का आभार व्यक्त किया। कहा कि उनका मकसद पैसे कमाने का नही है बस वह तो निस्वार्थ भाव से भगवान की भक्ति को जन-जन तक पहुॅंचाने का प्रयास कर रही है। इस अवसर पर महामहिम राष्ट्रपति जी व उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा सम्मानित वरिष्ठ पत्रकार विपुल जैन, खुशबू सोलंकी के चाचा लवेन्द्र माधव गोपाल जी, भाई राहुल तोमर, रवि तोमर, बहन तनुराधा तोमर आदि ने खुशबू सोलंकी द्वारा देश-दुनिया में धर्म व भारतीय संस्कृति के प्रचार-प्रसार में महत्वपूर्ण भूमिका अदा करने के लिए उनकी जमकर सराहना की।
बागपत की बेटी खुशबू सोलंकी ने देश-दुनिया में किया बागपत को गौरवान्वित। निस्वार्थ भाव से भगवान की भक्ति को जन-जन तक पहुॅंचाने का प्रयास करना ही मेरा मकसद - खुशबू सोलंकी, भजन गायिका
Views

Post a Comment