* *नव वर्ष की शुरूआत में ही 02 आरोपी को गांजा बिक्री हेतु परिवहन करते धर दबोचा*
* *आरोपियों के कब्जे से 2 किलो 20 ग्राम गांजा एवं परिवहन में प्रयुक्त मोटर सायकल बरामद*
* *आरोपियों के विरुद्ध धारा NDPS एक्ट के तहत कार्यवाही कर भेजा गया न्यायिक रिमांड पर*
*नाम आरोपी*
01. रघुनंदन कश्यप पिता हीरामणी कश्यप उम्र 40 वर्ष
02. संजय कुमार रोहिदास पिता गणेश राम उम्र 22 साल दोनो निवासी सलखन थाना शिवरीनारायण जिला जांजगीर-चांपा
*मामले का संक्षिप्त विवरण* इस प्रकार है कि दिनांक 31.12.25 को जरिये नववर्ष में शिवरीनारायण पुल चौक मेनरोड पर वाहन चेकिंग किया जा रहा था दो व्यक्ति एक मोटर सायकल एचएफ डिलक्स में पिठठू बैग में बीच में रखकर अवैध गांजा लेकर शिवरीनारायण कि ओर आने वाला है कि सूचना मिलने पर *पुलिस अधीक्षक श्री विजय कुमार पाण्डेय IPS* के निर्देशन में थाना शिवरीनारायण पुलिस द्वारा रेड कार्यवाही किया गया, मौके पर आरोपी के कब्जे से 2 किलो 20 ग्राम कीमती 18000/रुपये, नगदी रकम 7100 एवं घटना में प्रयुक्त मोटर सायकल जुमला कीमती 70100/रूपये को बरामद किया जाकर आरोपीगण के विरुद्ध अपराध क्रमांक 01/2026 धारा 20 (बी), 29 एन.डी.पी. एस. एक्ट पंजीबद्ध कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया।
⏩उपरोक्त कार्यवाही सउनि रामप्रसाद बघेल थाना प्रभारी शिवरीनारायण, सउनि नरेंद्र शुक्ला आरक्षक नितिन द्विवेदी, बलराम यादव शेषनारायण साहू थाना शिवरीनारायण का सराहनिय योगदान रहा।


Post a Comment