राजभाषा आयोग के जिला समन्वयक विनोद तिवारी सम्मानित

Views

 



नरेंद्र अरोड़ा _____/राजभाषा आयोग के जिला समन्वयक विनोद तिवारी सम्मानित


मनेद्रगढ़। छत्तीसगढ़ राजभाषा आयोग के बिलासपुर में आयोजित नौवे प्रादेशिक सम्मेलन में एमसीबी जिला का प्रतिनिधित्व जिला समन्वयक विनोद तिवारी एवं वरिष्ठ साहित्यकार सतीश उपाध्याय श्रीमती निर्मला महाजन एवं संजय चौहान के द्वारा किया गया। छत्तीसगढ़ राजभाषा आयोग के नौवा प्रांतीय सम्मेलन दिनांक 10 -11 जनवरी 2026 तक सिम्स ऑडिटोरियम सभागार बिलासपुर में आयोजित रहा यह आयोजन पुरखा के सुरता पद्मश्री स्वर्गीय सुरेंद्र दुबे स्वर्गीय सुरजीत नवदीप स्वर्गीय केदार सिंह परिहार को समर्पित रहा नो सत्रों में चले उक्त कार्यक्रम में पूरे प्रदेश से लगभग 700 साहित्यकारों ने भाग लिए, राजभाषा के उद्घाटन सत्र में मुख्य अतिथि राजेश अग्रवाल कैबिनेट मंत्री, धरमलाल कौशिक विधायक, सुशांत शुक्ला विधायक, विनय पाठक पूर्व अध्यक्ष छत्तीसगढ़ राजभाषा आयोग, डा परदेसी राम वर्मा, छत्तीसगढ़ राजभाषा आयोग क़े सचिव अभिलाषा बेहार के हाथों एमसी जिला समन्वयक विनोद तिवारी जी को कुशल नेतृत्व एवं उत्कृष्ट सहभागिता के लिए, मोमेंटो, प्रमाण पत्र एवं पुष्पगुच्छ देकर सम्मानित किया गया और एमसीबी जिले में राजभाषा के कार्य को आगे बढ़ाने के लिए उनकी प्रशंसा की गयी, साथ ही साथ वरिष्ठ साहित्यकार सतीश उपाध्याय श्रीमती निर्मला महाजन और संजय चौहान को पुष्प गुच्छ, बैग एवं प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया. पुरातत्व एवं पर्यावरण प्रेमी, वरिष्ठ साहित्यकार सतीश उपाध्याय ने मनेद्रगढ़ में स्थित 28 करोड़ वर्ष गोंडवाना मरीन फॉसिल्स पार्क, अमृतधारा के विकास कार्यों के लिए छत्तीसगढ़ शासन के संस्कृति एवं धर्मस्व मंत्री राजेश अग्रवाल के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया।

0/Post a Comment/Comments

Ads 1

Sidebar Ads