*नई दिल्ली / चंडीगढ़, 7 जनवरी 2025*
हरियाणा के इतिहास में पहली बार श्रमजीवी पत्रकारों द्वारा राजधानी दिल्ली के जंतर-मंतर पर महाधरना आयोजित किया जा रहा है। यह महाधरना श्रमजीवी पत्रकार संघ हरियाणा के आह्वान पर आगामी फरवरी माह में आयोजित होगा।
उक्त महाधरने पर अधिक जानकारी देते हुए महाधरने की संयोजक,नेतृत्व कर्ता एवं श्रमजीवी पत्रकार संघ हरियाणा की संस्थापक व प्रदेश अध्यक्ष डॉ इन्दु बंसल ने बताया की इस महाधरने का मुख्य उद्देश्य हरियाणा में पत्रकार सुरक्षा कानून लागू करवाना तथा पत्रकारों की सभी लंबित मांगों को जल्द से जल्द सरकार से पूरा करवाना है।
डॉ बंसल ने इस महाधरने को लेकर हरियाणा के सभी प्रिंट, इलेक्ट्रॉनिक एवं डिजिटल मीडिया से जुड़े श्रमजीवी पत्रकारों से अधिक से अधिक संख्या में भाग लेने की अपील करते हुए कहा कि पत्रकारों की एकजुटता से ही उनकी सुरक्षा, सम्मान और अधिकार सुनिश्चित किए जा सकते हैं।
डॉ बंसल ने कहा कि श्रमजीवी पत्रकार संघ हरियाणा की सभी जिला इकाइयाँ अपने-अपने जिले से महाधरने में शामिल होने वाले प्रिंट,इलेक्ट्रॉनिक एवं डिजिटल मीडिया के पत्रकारों की संख्या की जानकारी प्रदेश कार्यालय के व्हाट्सएप नंबर 8675308030 पर दें ताकि
सरकार और प्रशासन को महाधरने में आने वाले श्रमजीवी पत्रकारों के संख्या बल से अवगत कराया जा सके।
साथ ही सभी श्रमजीवी पत्रकारों के लिए धरना स्थल पर बैठने, भोजन, झंडे, बैनर एवं अन्य आवश्यक धरना सामग्री की समुचित व्यवस्था की जा सके।
डॉ बंसल ने सभी श्रमजीवी पत्रकारों से अपील करते हुए कहा कि महाधरने में शामिल होने वाले सभी श्रमजीवी पत्रकार अपना प्रेस पहचान पत्र साथ लेकर अवश्य आएं।
डॉ बंसल ने कहा श्रमजीवी पत्रकार संघ हरियाणा द्वारा फरवरी माह में दिल्ली जंतर मंतर पर आयोजित होने वाला यह महाधरना हरियाणा के श्रमजीवी पत्रकारों को एक नई दिशा देने के साथ - साथ मिल का पत्थर साबित होगा।

Post a Comment