रिपोर्टर राकेश कुमार साहू जांजगीर चांपा छत्तीसगढ़ राज्य
रायपुर- फिल्म निर्देशक नितेश लहरी के कुशल निर्देशन में बनी छत्तीसगढ़ी फिल्म “मंगलसूत्र “पूरे छत्तीसगढ़ में 6 फरवरी को रिलीज होने जा रही है, ये शानदार फिल्म छत्तीसगढ़ी सिनेमा के इतिहास में एक नई इबारत लिखने जा रही है, इसके निर्माता हैं कवर्धा के गणेश गुप्ता, फिल्म निर्माण के दौरान उनके आत्मीय स्वभाव, हौसला अफजाई और सहयोग ने पूरी टीम का दिल जीत लिया और एक पारिवारिक वातावरण में शुटिंग सम्पन्न हुई, छत्तीसगढ़ की मिट्टी की सुगंध, संस्कृति, रीति रिवाज का प्रतिनिधित्व करती नजर आएगी फिल्म मंगलसूत्र की कहानी, छत्तीसगढ़ के नामचीन कलाकारों, खूबसूरत गीत संगीत से सजी फिल्म मंगलसूत्र कामेडी, शानदार एक्शन, और मनोरंजन से भरपूर है,
मूलतः अम्बिकापुर सरगुजा निवासी अभिनेता विनय अम्बस्ट छत्तीसगढ़ी सिनेमा का एक जाना पहचाना नाम है जो फिल्मों में ज्यादातर नकारात्मक भूमिका के लिए जाने जाते हैं, स्वभाव से विनम्र शांत और पूरे मनोयोग से काम करते हैं, रंगमंच, आकाशवाणी व दूरदर्शन के नाटकों में विभिन्न किरदारों को जीते हुए अभिनय का एक लम्बा सफर तय किया है, विनय जी का मानना है कि उनके लिए अभिनय का दरवाजा छत्तीसगढ़ी फिल्मों से खुला है जहां से अन्य भाषाओं की क्षेत्रीय फिल्मों में काम करने का रास्ता बना, फिल्म सरपंच,राजा छत्तीसगढ़िया, धरती पूत, लगन मोर सजन से,माई का लाल रुद्र,सुकवा इनकी कुछ यादगार फिल्में हैं, छत्तीसगढ़ के साथ साथ नागपूरी, भोजपुरी और कुछ हिन्दी फ़िल्मों में भी अभिनय करने का मौका मिला। नागपुरी फिल्म “नासूर”, जतरा एक प्रेम कथा, भोजपुरी फिल्म प्रेम के दुश्मन, मिल गईली चंदनिया, लज्जो, मिस्टर आशिक उल्लेखनीय फिल्मे है।
फिल्म “मंगलसूत्र”को लेकर विनय जी का अनुभव बहुत यादगार और शानदार रहा, निर्देशक नितेश लहरी जी का कुशल निर्देशन, उनकी सहजता और कलाकारों को अभिनय का पूरा मौका और उन्हें पात्रों के अनुरूप ढालना उनकी खूबी है, 6 फरवरी को रिलीज होने वाली ये फिल्म नये साल का शानदार आगाज़ है जो छत्तीसगढ़ के दर्शकों का भरपूर मनोरंजन करने के लिए तैयार है, और ये फिल्म मंगलसूत्र मेरे लिए एक यादगार फिल्म है जो मेरी अभिनय यात्रा की एक सफल और सुंदर कड़ी साबित होगी।
फिल्म मंगलसूत्र एक सामाजिक पारिवारिक फिल्म है यह फिल्म हमारे छत्तीसगढ़ ही नहीं समूचे भारत देश में मंगलसूत्र एक मंगलसूत्र होता है जिसे शादी होने के पश्चात महिलाएं धारण करती हैं उसे पर जो कहानी होता है मंगलसूत्र की महत्व को इस फिल्म में बताया गया है जिसे आज हमारे छत्तीसगढ़ी फिल्म इंडस्ट्री में मंगलसूत्र फिल्म का निर्माण कार्य करने के पश्चात दर्शकों के मध्य 6 फरवरी को लांच कर रहे हैं।
फिल्म के निर्माता, निर्देशक, सभी कलाकारों, कैमरामैन, मेकअप आर्टिस्ट, टेक्निशियन और पूरी टीम को बहुत बहुत बधाई और शुभकामनाएं।

Post a Comment