संवाददाता पंकज कुमार आलापुर अम्बेडकर नगर
अम्बेडकरनगर जनपद के जहांगीरगंज विकासखंड अंतर्गत ग्राम कर्मइतेपुर में आगामी 4 फरवरी को एक विराट निरंकारी संत समागम का आयोजन किया जाएगा। यह आयोजन गत वर्ष की भांति इस वर्ष भी ग्रामवासियों के सहयोग से आर.बी. चौहान के निवास स्थान पर संपन्न होगा, जिसमें दूर-दराज के क्षेत्रों से सैकड़ों की संख्या में निरंकारी संत सहभागिता करेंगे।समागम की जानकारी देते हुए ब्रांच सुजावलपुर के मुखी संजय कुमार ने बताया कि इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य मानव कल्याण हेतु सत्य एवं ब्रह्मज्ञान का संदेश आम जनमानस तक पहुंचाना है, ताकि लोग ब्रह्मज्ञान को अपने जीवन में आत्मसात कर व्यक्तिगत एवं सामाजिक जीवन को सार्थक बना सकें और विश्व बंधुत्व की भावना को सुदृढ़ किया जा सके।
उन्होंने बताया कि कार्यक्रम का शुभारंभ दोपहर 12 बजे होगा तथा दोपहर 2 बजे मंगलाचरण के उपरांत इस अवसर पर कार्यक्रम की अध्यक्षता हेतु पधारे श्री अवि कुमार आशीष जी के मुखारविंदु से सद्गुरु माता सुदीक्षा जी महाराज के संदेश को प्रवचन एवं विचारों के माध्यम से श्रद्धालुजन श्रवण करेंगे।समागम के दौरान दर्जनों निरंकारी संतों द्वारा भजन, विचार एवं आध्यात्मिक संदेश प्रस्तुत किए जाएंगे। कार्यक्रम के समापन पर सभी श्रद्धालुओं के लिए लंगर प्रसाद की समुचित व्यवस्था भी की गई है।ग्राम कर्मइतेपुर निवासी सुनील कुमार ने क्षेत्र के समस्त श्रद्धालुओं एवं ग्रामवासियों से अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर कार्यक्रम को सफल बनाने की अपील की है।

Post a Comment