वंशी टेक्नो स्कूल का वार्षिक समारोह 2025-26 रंगारंग कार्यक्रम के साथ संपन्न...

Views
बिलासपुर - वंशी टेक्नो स्कूल, दया विहार, बिलासपुर में वार्षिक समारोह 2025-26 का आयोजन बड़े ही धूमधाम से किया गया। इस अवसर पर नर्सरी कक्षा के बच्चों ने अपनी अद्भुत प्रस्तुतियों से सबको मंत्रमुग्ध कर दिया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि वार्ड क्रमांक 46 के पार्षद इब्राहिम खान थे। उन्होंने अपने संबोधन में बच्चों की प्रतिभा की सराहना की और उन्हें भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं।

विद्यालय के प्रधानाचार्य और शिक्षकों की महत्वपूर्ण भूमिका रही। उन्होंने कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए कड़ी मेहनत की और बच्चों को प्रोत्साहित किया। पालकगण की उपस्थिति भी उल्लेखनीय रही। उन्होंने अपने बच्चों की प्रतिभा को देखकर गर्व महसूस किया और विद्यालय की व्यवस्थाओं की सराहना की।

पूर्ण वर्ष में किए गए अनेक क्रिया कलापों और वार्षिक खेल कूद के लिए पुरस्कार वितरित किए गए। कार्यक्रम का समापन धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ। सभी ने मिलकर विद्यालय के उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

0/Post a Comment/Comments

Ads 1

Sidebar Ads