उन्‍नाव रेप केस 2017 के मामले को लेकर राष्‍ट्रीय महिला कांग्रेस के निर्देश पर देश भर में जिला स्‍तर पर विरोध प्रदर्शन एवं पुतला दहन किया गया

Views

 




कोरबा - उन्‍नाव रेप केस 2017 के मामले को लेकर राष्‍ट्रीय महिला कांग्रेस के निर्देश पर देश भर में जिला स्‍तर पर विरोध प्रदर्शन एवं पुतला दहन किया गया । इसी तारतम्‍य में जिला महिला कांग्रेस के शहर अध्‍यक्ष श्रीमती कुसुम द्विवेदी के अगुवाई में ओपन थियेटर घंटाघर के पास महिला कांग्रेस ने भाजपा का पुतला दहन कर विरोध प्रदर्शन किया । 

इस अवसर पर उपस्थित पूर्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल ने कहा कि आठ वर्ष बाद इस मामले में नया मोड़ सामने आया है पीडि़ता ने सनसनीखेज आरोप लगाया है कि जांच अधिकारी ने दुर्भावना और कपटपूर्ण तरीके से जांच किया है जिससे आरोपियों को लाभ मिल सके जो कि दुर्भाग्‍यजनक है । 

जिला महिला कांग्रेस अध्‍यक्ष कुसुम द्विवेदी ने कहा कि इस मामले की मुख्‍य आरोपी भाजपा के पूर्व विधायक सेंगर के प्रभाव में आकर जांच अधिकारी ने जांच को कमजोर बनाया ताकि तथ्‍यों में हेरफेर का ओरापियों को लाभ मिल सके । जबकि पीडि़ता एवं पीडि़ता के परिवार कई वर्षों से इंसाफ की राह देख रहे हैं । श्रीमती द्विवेदी ने बताया कि पीडि़ता ने स्‍वयं बताया है कि अलग - अलग पक्षों से धमकियॉं दी जा रही है । कांग्रेस हमेशा से जनहित की लड़ाई में आगे रही है और हम आगे भी सड़क की लड़ाई लड़ेगें और पीडि़ता को न्‍याय दिलाने के लिए हरसंभव प्रयास करेंगे । '’नारी के सम्‍मान में कांग्रेस मैदान में तथा अत्‍याचारी को फांसी दो'’ के नारे लगे ।

इस मौके पर पूर्व महापौर राजकिशोर प्रसाद, जिला कांग्रेस अध्‍यक्ष मुकेश राठौर, नेता प्रतिपक्ष कृपाराम साहु, सुकसागर निर्मलकर, प्रदेश सचिव विकास सिंह, युवा कांग्रेस अध्‍यक्ष राकेश पंकज, आरिफ खान, पालुराम साहु, मनहरण राठौर, रामकुमार राठौर, जवाहर निर्मलकर, पवन विश्‍वकर्मा, परमानंद सिंह, माधुरी ध्रुव, शांता मंडावे, सीमा उपाध्‍याय, ममता अग्रवाल, पुष्‍पा पात्रे, संगीता श्रीवास्‍तव, दुर्गा सिंह, गीता महंत, टिंकी महंत, सकीला बेगम, आरफा बेगम, मीरा सिंह, मधुबाई पटेल, शांति मरावी, संगीता यादव, दुर्गा महंत, शारदा महंत, झलकुंवर ठाकुर, शालु पनरिया, रेवती पंडित, शायदा खान, लतानंद, सोनी कर्ष, नीरा देवी, गणेश दास महंत, कुजबिहारी साहु, सुनील निर्मलकर, विवेक श्रीवास, रिखीराम श्रीवास, घनश्‍याम कुमार, चुड़ावन दास, कमल किशोर, सतीश राठौर, अनिल कुमार, बनारसी यादव, अनवरा रजा, दावेन बेक सहित आदि उपस्थित थे । 



0/Post a Comment/Comments

Ads 1

Sidebar Ads