Sakti News : सपिया गांव में प्रधानमंत्री आवास योजना की मजदूरी का दूसरे के खातों में रुपये का किया गया आहरण का मामला, एसडीएम और जनपद सीईओ को ज्ञापन सौंपकर कार्रवाई की मांग..

Views

 



राजेश राठौर 

सक्ती. मालखरौदा जनपद पंचायत के सपिया गांव में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत मनरेगा मजदूरी का दूसरे के खातों में रुपये का आहरण किया गया है..


ग्रामीणों का आरोप है कि कई हितग्राहियों के नाम पर लाखों रुपये मजदूरी दिखाकर राशि दूसरे व्यक्तियों के खातों में जमा की गई..


लाभार्थियों ने बताया कि उन्होंने न तो कोई मजदूरी कार्य किया और न ही किसी दस्तावेज पर हस्ताक्षर किए, फिर भी उनके जॉबकार्ड में पूरी उपस्थिति दिखाकर भुगतान कर दिया गया. ग्रामीणों के अनुसार पंचायत प्रतिनिधि, सचिव और रोजगार सहायक की मिलीभगत से यह फर्जीवाड़ा हुआ है. शिकायत लेकर पहुंचे ग्रामीणों को पंचायत भवन से बाहर निकालना भी विवाद का कारण बना. कई हितग्राहियों के आवास अधूरे हैं, जबकि कागजों में पूर्ण दर्शा दिए गए हैं..


मजदूरी का भुगतान भी लाभार्थियों को न मिलकर तीसरे व्यक्तियों के खातों में पहुंचा. ग्रामीणों ने एसडीएम, जनपद सीईओ और जिला प्रशासन से मामले की उच्च स्तरीय जांच,.


मनरेगा भुगतान के विशेष ऑडिट और दोषियों पर FIR दर्ज करने की मांग की है. कार्रवाई नहीं होने पर ग्रामीण आंदोलन की चेतावनी दे रहे हैं..

0/Post a Comment/Comments

Ads 1

Sidebar Ads