Sakti breking news:- सक्ति जिले के कान्दानारा पी डी एस दुकान मे अनियमितताओ का आरोप,

Views

 




राजेश राठौर 

दैनिक दर्पण न्यूज़ 

ब्यूरो चीफ 


ग्रामीणों मे आक्रोश - सरपंच दाम्पत्ति पर घोटाले का गंभीर आरोप....



सक्ति जिले के कान्दानारा ग्राम पंचायत मे संचालित सार्वजनिक वितरण प्रणाली (PDS) की दुकान को लेकर ग्रामीणों ने गंभीर अनियमितताओ का आरोप लगाते हुए कलेक्टर कार्यालय मे लिखित शिकायत दर्ज कराई है..


ग्रामीणों का आरोप हैं की पीडीएस दुकान का संचालक पूर्व सरपंच सुभद्रा पटेल और उनके पति एवं वर्तमान सरपंच कृष्णा पटेल द्वारा मनमाने ढंग से किया जा रहा हैं..

ग्रामीणों के अनुसार कोरोना काल वर्ष 2020-21 मे केंद्र सरकार द्वारा प्रत्येक हितग्राही को 5 किलो अतिरिक्त चांवल प्रदान किया जाना था, परन्तु आजतक कान्दानारा के अधिकान्स हितग्राहियों को अतिरिक्त चांवल प्रदान नहीं किया गया,..

ग्रामीणों का कहना हैं की सरपंच दंपत्ति ने झूठ बोलकर ग्रामीणों से अंगूठा लगवा लिया ताकि रिकार्ड मे वितरण दर्शाया जा सके...


जब ग्रामीण चांवल की मांग करते हैं सरपंच दम्पत्ति द्वारा धमकाया जाता हैं की तुम लोग चांवल ले चुके हो, जहाँ जाना हैं जाओ, कोई सुनवाई नहीं होगी, हमारे उच्च अधिकारिओ से संपर्क है...


ग्रामीणों ने यह भी आरोप लगाया हैं की शक्कर के दाम भी मनमाने तरीके से वसूले जा रहे हैं..

शासन द्वारा निर्धारित दर से अत्यधिक लिया जा रहा हैं,.

विरोध करने पर चिल्लहर का बहाना बनाकर माचिस या 1-2 रूपये का सैम्पु पकड़ा दिया जाता हैं, इससे हितग्राहियों को आर्थिक नुकसान का सामना करना पड़ रहा हैं, इतना ही नहीं ग्रामीणों के मुताबिक कई महीनों से चना भी नहीं दिया जा रहा हैं, जबकि वितरण मे रिकार्ड दर्शा दिया जा रहा हैं..

कान्दानारा ग्राम के समस्त राशनकार्डधारियों ने मांग की हैं की कोरोनाकाल का बकाया चांवल, अतिरिक्त वसूली गई शक्कर की राशि वापस दिलाया जाये, साथ ही ग्रामीणों ने सरपंच एवं सरपंच दंपत्ति के खिलाफ बड़ी कार्यवाही तथा पी डी एस दुकान को निलंबित कर दूसरे समूह को हस्तान्तरित करने की मांग की हैं...


ग्रामीणों के द्वारा सामूहिक शिकायत कलेक्टर कार्यालय के खाद्य शाखा मे जमा की गई हैं, जिसकी प्रतिया जिला खाद्य अधिकारी सक्ति, बिलासपुर संघ संभागीय खाद्य कार्यालय एवं मंत्रालय (नवा रायपुर ) को भी भेजा गया हैं,,

ग्रामीणो का कहना हैं यदि सही समय पर कार्यवाही नहीं हुई तो वे बड़े स्तर पर आंदोलन करने को मजबूर हो जायेंगे...

0/Post a Comment/Comments

Ads 1

Sidebar Ads