MP News: खंडवा के सक्तापुर में भीषण आग, किसान की जिंदा जलकर मौत

Views

 


MP News के तहत खंडवा जिले से एक बेहद दर्दनाक घटना सामने आई है। नर्मदानगर थाना क्षेत्र के ग्राम सक्तापुर में मंगलवार सुबह करीब 5:30 बजे अचानक भीषण आग लग गई। इस हादसे में 50 वर्षीय किसान सूरज राठौर की जिंदा जलकर मौत हो गई। आग गांव के तीन कच्चे मकानों में एक साथ भड़क उठी, जिससे पूरे इलाके में अफरा-तफरी मच गई।

घटना के वक्त सूरज राठौर अपने घर में अकेले सो रहे थे। आग इतनी तेजी से फैली कि उन्हें बाहर निकलने का मौका तक नहीं मिल सका। देखते ही देखते पूरा मकान आग की चपेट में आ गया और सूरज की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। वहीं, अन्य दो मकानों में रह रहे लोग समय रहते जाग गए और अपनी जान बचाने में सफल रहे। प्रारंभिक जांच में आग लगने की वजह शॉर्ट सर्किट बताई जा रही है, हालांकि पुलिस और प्रशासन मामले की विस्तृत जांच कर रहे हैं।

MP News के अनुसार, सूचना मिलते ही पुलिस, तहसीलदार और प्रशासनिक अमला मौके पर पहुंचा। आग पर काबू पाने के लिए मूंड़ी, पुनासा, ओंकारेश्वर और संत सिंगाजी थर्मल पावर प्लांट से कुल छह फायर ब्रिगेड बुलाई गईं। घंटों की मशक्कत के बाद आग पर नियंत्रण पाया जा सका। इस अग्निकांड में तीनों मकानों में रखा अनाज, कपड़े, बिस्तर और घरेलू सामान पूरी तरह जलकर राख हो गया।

गांव के सरपंच सुनील राठौर ने बताया कि मृतक की मां इन दिनों इंदौर में बेटी के घर गई हुई थीं, इसलिए सूरज घर में अकेले थे। घटना के बाद ग्रामीणों ने फायर ब्रिगेड की व्यवस्थाओं पर सवाल उठाए हैं। ग्रामीणों का आरोप है कि कुछ दमकल गाड़ियों में पर्याप्त पाइप और मोटर पंप नहीं थे, जिससे आग बुझाने में देरी हुई। पानी खत्म होने पर ग्रामीणों को टैंकर और बाल्टियों से मदद करनी पड़ी, जिससे नुकसान और बढ़ गया। इस घटना से गांव में भारी आक्रोश का माहौल है।

0/Post a Comment/Comments

Ads 1

Sidebar Ads