JanjgirChampa Big Updated. : शासकीय पूर्व माध्यमिक विद्यालय चौराभाठा मध्यान्ह भोजन प्रकरण में जिला प्रशासन की त्वरित कार्रवाई।

Views







क्या शिक्षक भी जिस स्कूल में पढ़ते हैं उस स्कूल में उनको भी मध्यान भोजन के अंतर्गत खाना बनता है तो उन्हें भी तो भोजन दिया जाता होगा तो क्या उनको फूड प्वाइजनिंग क्यों नहीं हुआ कारण अज्ञात है कि ज्ञात है।


 एक तरफ केंद्र सरकार एवं राज्य सरकार मिलकर गुणवत्तापूर्ण भोजन का बखान करती है तो क्यों इस तरह से होता है की मध्यान भोजन क्यों इस तरह से परोसा गया क्या मध्यान भोजन में मिलावट थी की कीटाणु था की मध्यान भोजन बनाने वाले समूह को स्कूल वालों से बदला लेना था क्या किसी पूर्व जन्म का अब यह तो शासन ही बता पाएगा की क्यों ऐसा हुआ।


इसी तरह से मध्यान भोजन में लापरवाही की वजह से शासकीय कन्या पूर्व माध्यमिक शाला नरियारा प्राथमिक पाठशाला झलमला के मध्यान भोजन बनाने वाले समूह को बर्खास्त कर दिया गया सभी को इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के माध्यम से मालूम हो जाता है कि फालना स्कूल का मध्यान भोजन सही नहीं था जिसकी वजह से मध्यान भोजन बनाने वाले समूह को तत्काल निलंबित कर दिया गया है तो क्या नवागढ़ ब्लाक के इस स्कूल में इसकी जानकारी नहीं है क्या।(


: शासकीय पूर्व माध्यमिक विद्यालय चौराभाठा मध्यान्ह भोजन प्रकरण में जिला प्रशासन की त्वरित कार्रवाई, संबंधित महिला स्व-सहायता समूह को तत्काल प्रभाव से मध्यान्ह भोजन संचालन कार्य से पृथक करने का आदेश जारी, प्रधान पाठक को कारण बताओ नोटिस जारी..



जांजगीर चांपा. विकासखण्ड नवागढ़ अंतर्गत शासकीय पूर्व माध्यमिक विद्यालय चौराभांठा में मध्यान्ह भोजन ग्रहण करने के पश्चात 25 विद्यार्थियों द्वारा पेट दर्द और गले में खराश की शिकायत किए जाने के मामले में कलेक्टर जन्मेजय महोबे के निर्देश में जिला प्रशासन द्वारा तत्परता एवं संवेदनशीलता के साथ आवश्यक कदम उठाए गए..




जिला शिक्षा अधिकारी अशोक सिन्हा ने बताया विधालय में मध्यान्ह भोजन का संचालन राहुल महिला स्व-सहायता समूह द्वारा किया जा रहा था। 13 दिसम्बर 2025 को विद्यालय में दर्ज 75 विद्यार्थियों में से 52 विद्यार्थी उपस्थित थे। उक्त दिवस खीर-पुड़ी का वितरण किया गया, जिसे शिक्षकों एवं विद्यार्थियों द्वारा ग्रहण किया गया। भोजन के बाद कुछ विद्यार्थियों द्वारा पेट दर्द एवं गले में खराश की शिकायत की गई।सूचना मिलते ही शिक्षकों द्वारा तत्काल शैक्षिक समन्वयक एवं विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी नवागढ़ को अवगत कराया गया। इसके पश्चात विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी तरुण साहू एवं शैक्षिक समन्वयक संजय राठौर द्वारा विद्यालय पहुंचकर 108 एम्बुलेंस की सहायता से प्रभावित विद्यार्थियों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नवागढ़ में भर्ती कराया गया..




चिकित्सकों द्वारा सभी विद्यार्थियों का परीक्षण कर आवश्यक उपचार प्रदान किया गया. जांच उपरांत ओआरएस घोल एवं पेट दर्द की दवाइयां दी गई. एहतियातन 4 बच्चों को बुखार की शिकायत पर चिकित्सकीय निगरानी में रखा गया है. वर्तमान में सभी बच्चों की स्थिति सामान्य है. बच्चों को उपचार के पश्चात सुरक्षित रूप से घर पहुंचाया गया है..




कलेक्टर जन्मेजय महोबे के निर्देश पर जिला शिक्षा अधिकारी ए.के. सिन्हा, अनुविभागीय अधिकारी (रा.) जांजगीर सुब्रत प्रधान, थाना प्रभारी एवं खाद्य निरीक्षक द्वारा विद्यालय एवं मध्यान्ह भोजन स्थल का निरीक्षण कर बच्चों के स्वास्थ्य की समीक्षा की गई। साथ ही, खाद्य सामग्री के नमूनों की जांच की प्रक्रिया भी प्रारंभ कर दी गई है। एसडीएम जांजगीर द्वारा आदेश जारी कर राहुल महिला स्व-सहायता समूह चौराभाठा को मध्यान्ह भोजन संचालन कार्य से पृथक कर दिया गया है, वहीं संबंधित प्रधान पाठक को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है..




कलेक्टर ने अधिकारियों से संपर्क में रहकर बच्चों के स्वास्थ्य की जानकारी ले रहे हैं।उन्होंने ने स्पष्ट किया है कि बच्चों के स्वास्थ्य एवं सुरक्षा से किसी भी प्रकार का समझौता नहीं किया जाएगा तथा मध्यान्ह भोजन के तहत गुणवत्ता एवं स्वच्छता मानकों का कड़ाई से पालन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए है..।


हमारे संवाददाता राकेश कुमार साहू कहते हैं कि इस तरह की कार्यवाही हर जगह होते रहती है मगर इस तरह की कार्यवाही पहली बार हुई है कि जहां पर 25 से 30 बच्चे फूड पइजिंग के शिकार हो चुके हैं। 


क्या बच्चों के साथ शिक्षकों को भी भोजन दिया गया था तो क्यों शिक्षक इस मध्यान भोजन को ग्रहण करने के पश्चात उनको कैसे अच्छा लगने लगा और बच्चों को क्यों बुरा लगने लगा जिसकी वजह से इतनी बड़ी प्रश्न चिन्ह खड़ा हो गया है।




रिपोर्टर राकेश कुमार साहू जांजगीर चांपा छत्तीसगढ़ राज्य।

0/Post a Comment/Comments

Ads 1

Sidebar Ads