D.Ed–B.Ed भर्ती को लेकर युवा कांग्रेस का ज्ञापन, हाईकोर्ट आदेश के पालन की मांग

Views

 


कोरबा - युवा कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी अमित सिंह पठानिया सह प्रभारी  मोनिका मंडरे के अनु‍मति से एवं प्रदेश अध्‍यक्ष आकाश शर्मा के निर्देश पर जिला युवा कांग्रेस कोरबा शहर एवं ग्रामीण के संयुक्‍त नेतृत्‍व में जिला कलेक्‍टर कार्यालय जाकर कलेक्‍टर के नाम ज्ञापन सौंपकर डी.एड. एवं बी. एड. संघ के अभ्‍यर्थियों की नियुक्ति हेतु न्‍यायालय के आदेश का पालन करने की मांग किया है । 


युवा कांग्रेस कोरबा शहर के जिला अध्‍यक्ष राकेश पंकज ने बताया कि प्रदेश भर में 2300 सहायक शिक्षकों की रिक्‍त पदों को भरने की घोषणा अब तक पूरी नहीं हो पाई जिस पर उच्‍च न्‍यायालय बिलासपुर के द्वारा 26 सितम्‍बर 2025 को आदेश पारित किया कि दो माह के भीतर प्रक्रिया पूरी कर रिक्‍त पदों को भरा जाए लेकिन तीन माह बीत जाने के बावजूद भर्ती प्रक्रिया के प्रारंभ होने का इंतजार कर रहे हैं । 

ग्रामीण जिला अध्‍यक्ष विकास सिंह ने कहा कि पिछले दो वर्षों से अपने अधिकारों के लिए संघर्ष  कर रहे सैंकड़ों योग्‍य अभ्‍यर्थियों के हित में न्‍यायालय का फैसला आने के बावजूद आदेश का पालन नहीं होना दुर्भाग्‍यजनक है । आदेश का पालन शीघ्र हो इसी विषय को लेकर हमने कलेक्‍टर के नाम के ज्ञापन को अपर कलेक्‍टर कौशल प्रसाद तेंदुलकर के हाथों सौंपा है । 


इस अवसर पर प्रदेश  महासचिव लक्ष्‍मीकांत कंवर, प्रदेश सचिव विक्‍कु कुकरेजा, विधानसभा अध्‍यक्ष रहमान खान, जिला महामंत्री भरत मिश्रा, विवेक मिश्रा, मधुसुदन दास, बालेन्‍द्र सिंह, कोरबा ब्‍लॉक अध्‍यक्ष सुनील निर्मलकर, दर्री ब्‍लॉक अध्‍यक्ष हरीश भारती, नितेश यादव, चंटु महाराज, बबलु भारना, कमल किशोर चंद्रा, धनंजय राठौर, विमल चौहान सहित अन्‍य पदाधिकारी एवं सदस्‍यणगण उपस्थित थे । 


0/Post a Comment/Comments

Ads 1

Sidebar Ads