कांग्रेस जिला अध्यक्ष कोरबा बनने पर मुकेश राठौर का क्षत्रिय राठौर समाज के पदाधिकारियों ने किया स्वागत

Views

 



कोरबा - दिनांक 10.12.2025 को क्षत्रिय राठौर समाज के द्वारा सियान सदन घंटाघर में समाज के वरिष्ठ पदाधिकारी एवं सदस्य ने नवनियुक्‍त जिला कांग्रेस शहर अध्‍यक्ष मुकेश राठौर का स्वागत किया । क्षत्रिय राठौर समाज कोरबा जिला के मासिक बैठक प्रत्येक माह 10 तारीख को सम्पन्न होती है इस माह के बैठक में समाज से मुकेश राठौर जो समाज के संरक्षक भी हैं को कांग्रेस जिला कोरबा से शहर अध्यक्ष बनाये जाने पर समाज में खुशी की लहर है दलगत राजनीति से ऊपर उठकर समाज के लोगों ने मुकेश राठौर का स्वागत और सम्मान का कार्यक्रम रखा साथ ही नये भवन निर्माण संबधित चर्चा के साथ सामाजिक उत्थान के बारे में विशेष चर्चा किया गया । उपस्थित सभी लोगो ने सम्बोधित करते हुए मुकेश राठौर के नई जिम्‍मेदारी को लेकर उन्‍हें शुभकामनाएं और बधाई दी । इस अवसर पर उन्‍हें पुष्‍पगुच्‍छ भेंटकर स्‍वागत किया गया साथ ही प्रदेश एवं जिला कार्यकारिणी का गठन चुनाव के माध्यम से होना है इस बैठक में निर्णय लिया गया जो भी प्रतिभागी भाग लेते हैं उनका पूरी तरह से समर्थन एवं सहयोग किया जाएगा । नवनियुक्‍त जिला कांग्रेस के शहर अध्‍यक्ष मुकेश राठौर ने कहा कि विश्‍वास के इस दायित्‍व को जिम्‍मेदारी के साथ निभाने का यथासंभव प्रयास करूंगा और संगठन की अपेक्षाओं पर खरा उतरना मेरी प्राथमिकता होगी । 


शिव नारायण राठौर संरक्षक, मनोज राठौर अध्यक्ष, अरुण राठौर उपाध्यक्ष, सनत राठौर, मनहरण राठौर भठोरा, कृष्णावतार राठौर, विजय राठौर, कमलेश राठौर, रामू राठौर, मनोज राठौर वकील,संतोष राठौर, पी पी एस राठौर, विनोद राठौर,शिवा राठौर, महिला सदस्य में -राजेश्वरी राठौर, दीपा राठौर, सुनीता कमलेश राठौर,अनीता पी पी एस राठौर, सुनीता मुकेश राठौर, लक्ष्मी राठौर, संतोषी राठौर, कल्पना राठौर, सरिता राठौर, बबिता राठौर, जय कुमारी राठौर इत्यादि सहित क्षत्रिय राठौर समाज के सदस्‍यगण उपस्थित थे ।



0/Post a Comment/Comments

Ads 1

Sidebar Ads