इंडिगो का बड़ा फैसला: भोपाल-हैदराबाद फ्लाइट अचानक बंद, क्या उड़ान कटौती की गाज अब दूसरे शहरों पर भी गिरेगी

Views

 


Bhopal News: इंडिगो एयरलाइंस द्वारा देशभर में की जा रही करीब 10 प्रतिशत उड़ानों की कटौती का असर मंगलवार से भोपाल पर भी देखने को मिला है. कंपनी ने भोपाल से हैदराबाद जाने वाली एक फ्लाइट का संचालन बंद कर दिया है. अब तक इस रूट पर सुबह 9:30 बजे और दोपहर 2:30 बजे दो फ्लाइट्स चल रही थीं, लेकिन अब सुबह वाली फ्लाइट को बंद कर दिया गया है.


हैदराबाद के लिए अब केवल एक फ्लाइट

हैदराबाद के लिए अब केवल 78 सीटर एक ही फ्लाइट का संचालन किया जा रहा है. इस कटौती के बाद राजाभोज एयरपोर्ट से इंडिगो की रोजाना उड़ानों की संख्या घट गई है. पहले जहां अलग-अलग रूट के लिए कुल 14 उड़ानें संचालित हो रही थीं, वहीं अब यह संख्या घटकर 13 रह गई है.


एयर इंडिया की दो उड़ाने रद्द

उधर, दिल्ली में स्मॉग की स्थिति के चलते मंगलवार को दिल्ली से भोपाल आने वाली इंडिगो और एयर इंडिया की सुबह की दो उड़ानें भी रद्द कर दी गईं. ये फ्लाइट्स सुबह 7:45 और 7:55 बजे भोपाल पहुंचने वाली थीं. उड़ानें कैंसिल होने के कारण भोपाल से दिल्ली जाने वाले यात्री भी रवाना नहीं हो सके, हालांकि एयरलाइंस ने सोमवार देर रात ही यात्रियों को इसकी सूचना दे दी थी, जिससे एयरपोर्ट पर किसी तरह की अव्यवस्था नहीं हुई.


0/Post a Comment/Comments

Ads 1

Sidebar Ads