वन मंडल अधिकारी के खिलाफ जंगल कटाई, तस्करी और बैगा परिवारों पर अत्याचार के मुद्दे पर कांग्रेस का उग्र प्रदर्शन_ डीएफओ कार्यालय का हुआ ऐतिहासिक घेराव_ डीएफओ के स्थानांतरण की मांग

Views



मनेन्द्रगढ़ जिला एमसीबी जिला कांग्रेस कमेटी  के आह्वान पर आज 9 दिसंबर को हज़ारों कांग्रेस कार्यकर्ताओं, पदाधिकारियों, वरिष्ठ नेताओं, युवाओं और आम जनता ने खान नर्सिंग होम के सामने ग्राउंड से विशाल रैली निकालकर डीएफओ कार्यालय मनेन्द्रगढ़ का ऐतिहासिक घेराव किया हजारों की संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ताओं की भीड़ देखकर पूरा जिला कांग्रेस के जज्बे की ही चर्चा करता रहा, जैसे-जैसे कांग्रेस कार्यकर्ताओं की रैली आगे बढ़ी, जनसैलाब का आकार बढ़ता गया और कार्यालय पहुंचते ही कार्यकर्ताओं ने जबरदस्त नारेबाज़ी करते हुए वन विभाग,की,अनियमितताओं के खिलाफ अपना आक्रोश प्रकट किया। घेराव के दौरान पुलिस और कांग्रेस कार्यकर्ताओं के बीच तीखी नोकझोंक तथा हल्की झड़प भी हुई, लेकिन इसके बावजूद कांग्रेस ने अपना कार्यक्रम नहीं रोका और अंततः जिला प्रशासन को कड़े शब्दों में चेतावनी के साथ ज्ञापन सौंपा। कांग्रेस ने स्पष्ट किया कि यदि वन विभाग,की,अनियमितताओं पर तुरंत कार्रवाई नहीं होती, बैगा जनजाति के घरों को तोड़ने वाले कर्मचारियों पर कार्यवाही नहीं होती, जंगलों में अवैध कटाई–तस्करी पर रोक नहीं लगती और ऐसे भ्रष्ट एवं निरंकुश डीएफओ को पद से नहीं हटाया जाता, तो कांग्रेस इससे भी बड़े जनसैलाब के साथ कलेक्टर कार्यालय का घेराव करेगी

प्रदर्शन में अपने उद्बोधन के दौरान जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अशोक श्रीवास्तव ने कहा कि बैगा जनजाति के घरों को तोड़ना वन विभाग का अमानवीय और गैरकानूनी कृत्य है। उन्होंने कहा कि आज हज़ारों की संख्या में जमा जनता का यह प्रतिरोध बताता है कि अब अन्याय बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने भाजपा नेताओं और मंत्री पर ऐसे भ्रष्ट डीएफओ को संरक्षण देने का गंभीर आरोप लगाया

पूर्व विधायक गुलाब कमरों ने कहा कि जिले के जंगलों में बड़े पैमाने पर अवैध कटाई और तस्करी चल रही है, लेकिन वन विभाग मात्र दिखावटी कार्रवाई कर रहा है। उन्होंने कहा कि लकड़ी माफियाओं को भाजपा नेताओं और मंत्री का संरक्षण प्राप्त है, इसलिए यह समस्या और भयावह होती जा रही है। उन्हाेंने पूरे मामले की उच्च स्तरीय जांच की मांग की

एन एस यू आई के प्रदेश अध्यक्ष नीरज पांडे ने अपने उद्बोधन में कहा कि जिले का युवा वर्ग वन विभाग की लापरवाही से बेहद नाराज़ है। आबादी वाले इलाकों में वन्यजीवों का खुले में घूमना लोगों के जीवन के लिए खतरा बन चुका है, लेकिन विभाग पूरी तरह असंवेदनशील बना हुआ है। उन्होंने भाजपा नेताओं और मंत्री पर आरोप लगाया कि वे भ्रष्ट डीएफओ को बचाने में लगे हुए हैं, जिसका खामियाजा जनता को भुगतना पड़ रहा है

जिला कांग्रेस प्रवक्ता सौरव मिश्रा ने कहा कि जिले का डीएफओ पूरी तरह निरंकुश, तानाशाही और मनमाना रवैया अपनाए हुए है। न जनप्रतिनिधियों की सुनवाई होती है, न जनता की शिकायतों पर संज्ञान। उन्होंने कहा कि भाजपा नेता और मंत्री इस भ्रष्ट डीएफओ को बचाकर जनता के साथ बड़ा अन्याय कर रहे हैं। सौरव मिश्रा ने कहा कि आज का यह विशाल घेराव हमारे संघर्ष की मजबूत शुरुआत है और यदि डीएफओ को हटाया नहीं गया तो कांग्रेस कलेक्टर कार्यालय का ऐतिहासिक घेराव करेगी,जिला कांग्रेस महामंत्री राजकुमार केसरवानी ने कहा कि फॉसिल पार्क, ट्री गार्ड खरीदी, सी ई ए  मद सहित कई योजनाओं में बड़े पैमाने पर वित्तीय अनियमितताएं हुई हैं। यह जनता के पैसे की खुली लूट है और इसमें विभाग के जिम्मेदार अधिकारी तथा उन्हें संरक्षण देने वाले भाजपा नेता दोनों समान रूप से दोषी हैं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस इस बड़े भ्रष्टाचार को उजागर करती रहेगी,अंत में जिला कांग्रेस कमेटी ने प्रशासन को चेतावनी दी कि यदि सभी मांगों पर तुरंत और ठोस कार्रवाई नहीं की गई तो कांग्रेस चरणबद्ध और बड़े जनआंदोलन के लिए तैयार है, जिसकी पूर्ण जिम्मेदारी वन विभाग और उसे संरक्षण देने वाले भाजपा नेताओं की होगी। इस प्रदर्शन के दौरान जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अशोक श्रीवास्तव, भरतपुर सोनहत के पूर्व विधायक गुलाब कमरों, एन एस यू आई के प्रदेश अध्यक्ष नीरज पांडे, मनेंद्रगढ़ विधानसभा के विधायक प्रत्याशी रमेश सिंह, जिला पंचायत उपाध्यक्ष राजेश साहू, जिला प्रवक्ता सौरव मिश्रा, जिला महामंत्री पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष राजकुमार केसरवानी, पूर्व जनपद सदस्य रफीक मेमन चैनपुर पांच अकरम मंसूरी युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष हाफिज मेमन, एन एस यू आई के जिला अध्यक्ष कासिम अंसारी, आदिवासी कांग्रेस के जिला अध्यक्ष अमोल सिंह, किसान कांग्रेस जिला अध्यक्ष उपेंद्र द्विवेदी, नगर पंचायत खोंगापनी अध्यक्ष ललिता रामा यादव, वेंकटेश सिंह, राहुल पटेल, युगांतर श्रीवास्तव, ओम प्रकाश गुप्ता, मनोज शर्मा, मोती सिंह, जय प्रकाश साहू, प्रेम सिंह, देवेंद्र पटेल, उमेंद्र सिंह, अभिराज, अमृत सिंह, पूनम सिंह, अंकुर सिंह, रामनरेश पटेल, कोमल कांत, दीपक श्रीवास्तव, अमित पांडे, शिवांश जैन, शेफ नियाजी, सैकड़ों की संख्या में कांग्रेस के कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी मौजूद रहे।


0/Post a Comment/Comments

Ads 1

Sidebar Ads