कांग्रेस जिला अध्यक्ष गजमति भानू के नेतृत्व में नेशनल हेराल्ड मामले में गौरेला पेंड्रा मरवाही जिला भाजपा कार्यालय का घेराव किया गया

Views




गौरेला पेंड्रा मरवाही / अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी एवं छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देशानुसार जिला कांग्रेस कमेटी गौरेला पेण्ड्रा मरवाही द्वारा जिला अध्यक्ष गजमति भानू के नेतृत्व में नेशनल हेराल्ड मामले में गौरेला पेंड्रा मरवाही जिला भाजपा कार्यालय का घेराव किया गया


नेशनल हेराल्ड मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के कथित दुरुपयोग के विरोध में आज जिला कांग्रेस कमेटी ने भाजपा जिला कार्यालय का घेराव कर जोरदार प्रदर्शन किया। यह प्रदर्शन मरवाही के पूर्व विधायक डॉ. के. के. ध्रुव एवं जिला कांग्रेस अध्यक्ष गजमती भानु के नेतृत्व में किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता, पदाधिकारी एवं वरिष्ठ नेता शामिल हुए।


कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने मुख्य मार्ग से रैली के रूप में मार्च करते हुए भाजपा जिला कार्यालय की ओर कूच किया। रैली के दौरान केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई और ईडी की कार्रवाई को राजनीतिक प्रतिशोध से प्रेरित बताया गया। प्रदर्शन को देखते हुए पुलिस प्रशासन ने सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए थे और भाजपा कार्यालय के आसपास बैरिकेड्स लगाए गए थे। कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने बैरिकेड्स पार कर कार्यालय के मुख्य द्वार तक पहुंचने का प्रयास किया, लेकिन पुलिस बल ने उन्हें वहीं रोक दिया।


इसके बाद कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने भाजपा कार्यालय के गेट के सामने ही बैठकर धरना दिया और शांतिपूर्ण तरीके से अपना विरोध दर्ज कराया। इस दौरान नेताओं ने आरोप लगाया कि केंद्र सरकार संवैधानिक संस्थाओं का दुरुपयोग कर विपक्षी दलों के नेताओं को डराने और दबाने का काम कर रही है। उनका कहना था कि नेशनल हेराल्ड मामला पूरी तरह से राजनीतिक बदले की भावना का प्रतीक है और इसके माध्यम से लोकतांत्रिक आवाजों को दबाने की कोशिश की जा रही है।


धरने को संबोधित करते हुए पूर्व विधायक डॉ. के. के. ध्रुव ने कहा कि कांग्रेस नेताओं पर लगाए गए आरोपों को माननीय सुप्रीम कोर्ट ने खारिज कर दिया है और स्पष्ट किया है कि इस मामले में कोई घोटाला नहीं हुआ। उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा सरकार ईडी के जरिए कांग्रेस के विधायकों और नेताओं को परेशान कर रही है, जिसके विरोध में यह आंदोलन किया गया है।


वहीं जिला कांग्रेस अध्यक्ष गजमति भानु ने कहा कि अदालत द्वारा यह माना जा चुका है कि नेशनल हेराल्ड मामले में अपराध दर्ज करने लायक कोई ठोस आधार नहीं है, इसके बावजूद भाजपा सरकार ईडी का गलत इस्तेमाल कर कांग्रेस नेतृत्व को बदनाम करने का प्रयास कर रही है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी इस तरह की कार्यवाहीयों के खिलाफ सड़कों पर उतरकर लोकतांत्रिक तरीके से संघर्ष जारी रखेगी।


मौके पर मौजूद पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी श्याम सिदार ने बताया कि कांग्रेस का भाजपा कार्यालय घेराव पूरी तरह शांतिपूर्ण रहा और किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना नहीं हुई। वहीं तहसीलदार गौरेला शेष नारायण जायसवाल ने भी प्रदर्शन के शांतिपूर्ण संपन्न होने की पुष्टि की। प्रशासन की सतर्कता के चलते पूरे घटनाक्रम के दौरान कानून-व्यवस्था सामान्य बनी रही।


 उक्त कार्यक्रम में मरवाही के पूर्व विधायक डॉ के के ध्रुव , कोटा विधायक प्रतिनिधि पंकज तिवारी, वरिष्ठ कांग्रेसी जन ओमप्रकाश बंका ,,अरुण जायसवाल , नारायण शर्मा , मनीष दुबे , पुष्पराज, मुद्रिका सर्राटी ,प्रशात मिश्रा , बाला कश्यप , भानू प्रताप ओटावी , पवन केशरवानी, श्वेता मिश्रा, विनय चौबे,,शैलेन्द्र यादव,,विजय वैष्णव,,सविता राठौर,भगवती सिंह मंजू ठाकुर, शहनाज़ बानों,रानी यादव,मधू सोनवानी,तेज राजपूत,,संतोष ठाकुर ,,अनुज ताम्रकार,,आयुष सोनी,,अमित सोनी,तेज राजपूत,श्रीकांत मिश्रा,असलम खान,,मनोज श्रीवास,कलीराम मांझी,मदन सोनी,एवं अन्य कार्यकर्ता उपस्थित हुए ।

0/Post a Comment/Comments

Ads 1

Sidebar Ads