छत्तीसगढ़ी फिल्म इंडस्ट्री में दिसंबर में फिल्मों को शनि ग्रह का प्रकोप जारी रहेगा।

Views

 



रिपोर्टर राकेश कुमार साहू जांजगीर चांपा।


जांजगीर चांपा।




छत्तीसगढ़ राज्य बनने के पश्चात छत्तीसगढ़ी फिल्मों का निर्माण प्रदर्शन जारी है मगर स्थित है कि 2025 की दिसंबर महीना में फिल्म इंडस्ट्री को शनि ग्रह का प्रकोप लग चुकी है वह इस प्रकार से है इसी महीने में दिसंबर में चार-चार पांच-पांच फिल्में रिलीज हो रही है और यह सभी फिल्म करोड़ों की लागत में बनी है और वहीं पर फिल्म एक सप्ताह से अधिक समय तक नहीं टिक पा रहा है यह हमारी पूर्वानुमान है की छत्तीसगढ़ की जनसंख्या इतनी ज्यादा भी नहीं है काम भी नहीं है की हमेशा फिल्मों को देखना ही पसंद करें क्योंकि फिल्म देखने के अलावा अन्य कामकाज भी है जो की फिल्मों के प्रति लगाव भी नहीं रखते जिसकी वजह से फिल्म इंडस्ट्री दिसंबर महीने में अपनी भविष्य को निर्धारित कर चुका है महाप्रलय आ चुका है क्योंकि एक महीने में चार-चार पांच-पांच फिल्मों का रिलीज होना फिल्म इंडस्ट्री को घटा का संकेत दे चुका है वह निम्न प्रकार की फिल्में दिसंबर में लग रही है।


             ऐसा लगता है जैसे दिसंबर में छत्तीसगढ़ी फिल्मों की बाढ़ आने वाली है इस सप्ताह 5 तारीख को ...हाय पईसा*** रिलीज हो चुकी है , दुसरे सप्ताह 12 तारीख को एक नहीं दो फिल्मे रिलीज हो रही है ...जानकी *** और ..कब होही मिलन** तीसरे सप्ताह 19 तारीख को ..ओह तेरी** और चौथे सप्ताह .. धनेश की आराधना** ऐसा लगता है जैसे छत्तीसगढ़ी फिल्म निर्माताओं में अपनी अपनी फिल्म को थियेटर में लगाने की होड मची है , यह छत्तीसगढ़ी फिल्म इंडस्ट्री और निर्माताओं के लिए सही नहीं है ,हर सप्ताह फिल्म लगने से दर्शक बंट जायेंगे वैसे भी छत्तीसगढ़ी फिल्मों के दर्शक कम है, फिल्म को दर्शक कम मिलने से फिल्म को आर्थिक नुकसान तो होगा ही साथ में अच्छी फिल्म होने के बावजूद फिल्म फ्लॉप कहलायेंगी । 🙏 फिल्म निर्देशक, समीक्षक -संतोष साहू।


उपरोक्त कथन छत्तीसगढ़ी फिल्म इंडस्ट्री के मुख्य असिस्टेंट डायरेक्टर संतोष कुमार साहू की बयान आ चुकी है उनका फिल्म के प्रति जो समीक्षा रिपोर्ट हमें शॉर्टकट में प्राप्त हुआ है जिसका अध्ययन करने के पश्चात हमारे संवाददाता ने उनके विचारों को फिल्म की समीक्षा रिपोर्ट को दिसंबर में जो प्रदर्शित हो रही है फिल्मों के एवं सिनेमा प्रेमियों के दोनों की संयुक्त बयान को साझा किया है जिससे फिल्म इंडस्ट्री को बहुत ही हानि उठानी पड़ सकती है क्योंकि जितने भी फिल्म दिसंबर में प्रदर्शित हो रहे हैं सभी निर्माता निर्देशक होड मचार रखे हैं कि हमारी फिल्म सुपर डुपर हिट होगी मगर उनका यह पता नहीं है कि सुपर डुपर हिट ना होकर सुपर डुपर फ्लॉप शो साबित हो सकती है क्योंकि सिनेमा प्रेमी कम फिल्मों की बौछार ज्यादा अब उदाहरण और हकीकत यह है कि 12 दिसंबर को एक साथ दो फिल्म रिलीज हो रही है कब होगी मिलन और जानकी अब जानकी और कब होगी मिलन को कितनी टॉकीज मिलने की उम्मीद है यह तो अब डिस्ट्रीब्यूटर ही बता पाएंगे उन फिल्मों के जिसके अनुसार में दर्शकों का बंटवारा हो जाएगा और बंटवारे में कौन सी फिल्म सबसे अधिक चलेगी इसका अनुमान लगाना मुश्किल है क्योंकि हमारे पास में समय की कमी के वजह से फिल्म हम नहीं देख पाएंगे एक साथ रिलीज हुई दो फिल्मों को।



छत्तीसगढ़ी फिल्म इंडस्ट्री में कंपटीशन की भावना आ चुकी है और इसी कंपटीशन के चलते फिल्म सुपर फ्लॉप होने की कगार पर पहुंच चुकी है वर्ष का अंतिम महीना है ऐसा लगता है कि फिल्मों की अंतिम संस्कार हो रही है और 10 गात्र की तैयारी भी हो चुकी है। 



हमारे संवाददाता कहते हैं कि निर्माता निर्देशक इस चीज को ध्यान में रखें की कोई सा भी फिल्म को रिलीज डेट के 15 दिन का समय सीमा निर्धारित किया जाए ताकि दूसरी फिल्मों को अवसर मिले 15 दिन चलने का इस दिसंबर महीने में ऐसा लगता है कि जो फिल्म रिलीज डेट को प्रदर्शित कर दी जाती है उसके ठीक तीन दिवस के बाद दूसरी फिल्मों का पोस्टर को लांच कर दिया जाता है। 


जिसके चलते फिल्म सुपर डुपर हिट ना होकर सुपर डुपर फ्लॉप शो साबित हो जाती है और टॉकीज से उतरने के पश्चात फिल्म अपने मायके चले जाती है ससुराल में ज्यादा दिन ठीक नहीं पाती क्योंकि सिनेमा प्रेमी और फिल्म के प्रति लगाव कम हो जाता है प्रेम व्यवहार नहीं रहता।



रिपोर्टर राकेश कुमार साहू जांजगीर चांपा छत्तीसगढ़ राज्य।

0/Post a Comment/Comments

Ads 1

Sidebar Ads