एनएच हाईवे पर हुई लूट वारदात का पर्दाफाश, पुलिस ने तीन आरोपियों को दबोचा…

Views


0 सायबर सेल एवं थाना अकलतरा की संयुक्त टीम की कार्रवाई, पैसे सहित हथियार बरामद

जांजगीर-चांपा। थाना अकलतरा क्षेत्र अंतर्गत राष्ट्रीय राजमार्ग ओवरब्रिज पर 15–16 अक्टूबर 2025 की दरम्यानी रात हुई लूट की घटना का जांजगीर पुलिस ने खुलासा कर दिया है। पुलिस ने इस मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है।

जानकारी के अनुसार प्रार्थी रतन नायक पिता लक्ष्मण नायक निवासी झोपड़िया थाना बिगोर जिला भुलवाड़ा राजस्थान, ट्रक चालक है। वह 14 अक्टूबर को चांपा स्थित प्रकाश इंडस्ट्रीज से माल भरने के लिए ट्रक क्रमांक RJ06GD1505 में अपने हेल्पर सुमीत कंजर के साथ गया था। माल भरकर 15 अक्टूबर की रात लगभग 10 बजे अहमदाबाद (गुजरात) के लिए रवाना हुआ। रात्रि करीब 12 से 1 बजे के बीच जब ट्रक अकलतरा राष्ट्रीय राजमार्ग फ्लाईओवर पर पहुंचा, तभी पीछे से आई सफेद रंग की स्कॉर्पियो ने ट्रक को रोक लिया।

स्कॉर्पियो से उतरे तीन नकाबपोश बदमाशों ने प्रार्थी और उसके हेल्पर के साथ मां-बहन की गंदी गालियां देते हुए कॉलर पकड़कर नीचे उतारा और हाथ-मुक्का, चाकू व लोहे की रॉड से मारपीट की। भयभीत होकर प्रार्थी मौके से भाग गया। आरोपियों ने ट्रक में रखे टूल बॉक्स से 85 हजार रुपये नगद लूट लिए। पहचान छुपाने के लिए आरोपियों ने घटना में प्रयुक्त वाहन की नंबर प्लेट पर कीचड़ लगाया था और चेहरे पर नकाब पहन रखे थे।

घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक विजय पाण्डेय के निर्देशन तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उमेश कुमार कश्यप के मार्गदर्शन में आरोपियों की तलाश शुरू की गई। सायबर सेल जांजगीर द्वारा संभावित स्थानों के सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए। जांच के दौरान ग्राम मडई/खम्हरिया थाना सीपत जिला बिलासपुर निवासी छोटू खान उर्फ आसिफ खान, प्रियांशु गांगुली एवं अमन साहू की पहचान हुई।

सायबर सेल एवं थाना अकलतरा की संयुक्त टीम ने तीनों आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ की, जिसमें उन्होंने स्कॉर्पियो वाहन से लूट की घटना को अंजाम देना स्वीकार किया। आरोपियों के कब्जे से घटना में प्रयुक्त स्कॉर्पियो वाहन क्रमांक CG12BF8880, एक चाकू, एक लोहे की रॉड तथा 10 हजार रुपये नगद जप्त किए गए। पर्याप्त साक्ष्य पाए जाने पर 18 दिसंबर 2025 को तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया।

गिरफ्तार आरोपी अमन साहू पिता श्याम सुंदर साहू उम्र 20 वर्ष, असीफ उर्फ छोटू खान पिता अब्दुल मजीद खान उम्र 21 वर्ष तथा प्रियांशु गांगुली पिता स्व. अमरदास गांगुली उम्र 21 वर्ष, सभी निवासी खम्हरिया/मडई थाना सीपत जिला बिलासपुर हैं।

इस पूरी कार्रवाई में सायबर सेल प्रभारी निरीक्षक सागर पाठक, थाना प्रभारी अकलतरा निरीक्षक भास्कर शर्मा, सउनि विवेक सिंह, प्रधान आरक्षक मनोज तिग्गा सहित सायबर सेल टीम एवं थाना अकलतरा स्टाफ की विशेष भूमिका रही।

0/Post a Comment/Comments

Ads 1

Sidebar Ads