जन-विरोधी नीति का परिणाम है तमनार (रायगढ़) की घटना - अमित

Views



*स्थानीय लोगों से शांति बनाए रखने की अमित जोगी ने की अपील*


रायगढ़ के तमनार घटना पर प्रतिक्रिया देते जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ जे प्रदेश अध्यक्ष अमित जोगी ने कहा छत्तीसगढ़ की “विफल इंजन” सरकार ने राज्य की शांति और लोकतांत्रिक मर्यादाओं को गंभीर क्षति पहुँचाई है। आज रायगढ़ जिले के तमनार में हुई दुखद घटना के लिए यह सरकार सीधे तौर पर जिम्मेदार है। शांति के टापू के रूप में विख्यात हमारा छत्तीसगढ़, इस सरकार की निरंकुश नीतियों के कारण अशांति की आग में झुलस रहा है।


उन्होंने कहा पिछले दो वर्षों से राज्य सरकार नियम-कानून और संवैधानिक प्रक्रियाओं की धज्जियां उड़ाते हुए, गरीब ग्रामीणों की जमीनें छीनने पर तुली हुई है। फर्जी ग्राम सभाओं एवं जन सुनवाइयों का सहारा लेकर, धन और बाहुबल के बल पर ग्रामवासियों को मानसिक रूप से प्रताड़ित किया जा रहा है।


उन्होंने कहा आज तमनार में जो कुछ हुआ, वह इसी जमीन हड़प नीति और प्रशासनिक असंवेदनशीलता का दुःखद परिणाम है। छत्तीसगढ़ के शांतिप्रिय लोगों ने लंबे समय तक संयम बनाए रखा, लेकिन सरकार ने इसका गलत फायदा उठाया। पुलिस-प्रशासन ने ग्रामवासियों के साथ असंवेदनशील व्यवहार किया, जिससे स्थिति विस्फोटक बन गई।


अमित जोगी ने कहा स्थानीय ग्रामवासियों से अपील हैं कि वे शांति और संयम बनाए रखें। किसी भी प्रकार के उकसावे में आने से बचें। आपकी एक इंच जमीन भी कोई नहीं छीन सकता। हम आपके हक की लड़ाई कानूनी और संवैधानिक ढांचे के भीतर रहकर लड़ेंगे। संघर्ष सरकार की मनमानी के खिलाफ हो न कि कानून-व्यवस्था के खिलाफ। जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) प्रभावित ग्रामवासियों के साथ खड़ी है और लोकतांत्रिक तरीक़े से उनके हक की लड़ाई को हर संभव समर्थन देगी। हम मांग करते हैं कि राज्य सरकार तत्काल इस मामले में न्यायिक जांच बैठाए, दोषियों को कड़ी सजा दिलाए और ग्रामवासियों की जमीन व अधिकारों की रक्षा के लिए ठोस कदम उठाए।


अमित जोगी

प्रदेश अध्यक्ष, 

जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे)

0/Post a Comment/Comments

Ads 1

Sidebar Ads