एमसीबी। पुलिस अधीक्षक कार्यालय मनेन्द्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर द्वारा प्रशासनिक दृष्टिकोण से पुलिस विभाग में आवश्यक फेरबदल किया गया है। पुलिस अधीक्षक द्वारा जारी आदेश के अनुसार जिले में पदस्थ तीन पुलिस अधिकारियों को तत्काल प्रभाव से अस्थायी रूप से नई जिम्मेदारियां सौंपी गई हैं जो आगामी आदेश तक प्रभावी रहेंगी।
आदेश के तहत निरीक्षक मनीष धुर्वे को प्रभारी जिला विशेष शाखा/अजाक प्रकोष्ठ से स्थानांतरित कर थाना प्रभारी केल्हारी के पद पर पदस्थ किया गया है वहीं उप निरीक्षक रामनरेश गुप्ता को रक्षित केन्द्र मनेन्द्रगढ़ से हटाकर प्रभारी जिला विशेष शाखा/अजाक प्रकोष्ठ की जिम्मेदारी सौंपी गई है। इसके साथ ही उप निरीक्षक आराधना बनोडे को रक्षित केन्द्र मनेन्द्रगढ़ से स्थानांतरित कर थाना मनेन्द्रगढ़ में पदस्थ किया गया है।
पुलिस अधीक्षक रत्ना सिंह (भा.पु.से.) द्वारा जारी यह आदेश तत्काल प्रभाव से लागू हो गया है। विभागीय सूत्रों के अनुसार इस प्रशासनिक फेरबदल का उद्देश्य जिले में कानून-व्यवस्था को और अधिक सुदृढ़ करना तथा पुलिसिंग व्यवस्था को प्रभावी बनाना है

Post a Comment